#1 CM पंक
CM पंक को हमेशा से ही फैंस द्वारा पसंद किया जाता है। वह एक अच्छे रैसलर हैं और माइक पर भी काफी अच्छे हैं। पिछले कुछ सालों में फैंस को लगा है कि पंक अब वापसी करेंगे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। पंक को उनकी शादी के दिन ही कंपनी से निकाल दिया गया। नवंबर 2014 में अपने दोस्त कोल्ट कबाना को दिए एक इंटरव्यू में पंक ने कंपनी के ऊपर इल्जाम लगाए। इसका जवाब देते हुए, WWE के डॉक्टर क्रिस एमान ने पंक और कबाना के ऊपर लॉ-सूट दर्ज किया। इस साल पंक इस लॉ-सूट को जीत गए, लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही पंक UFC में अपनी दूसरी फाइट हार गए। अब UFC में जाने के लिए उनके सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं। बाद में एक इंटरव्यू में पंक ने यह साफ जाहिर कर दिया है कि वह अब प्रोफेशनल रैसलिंग में अब कभी नहीं लौटेंगे। लेकिन फैंस अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि पंक, WWE या फिर किसी और प्रमोशन में अपनी वापसी करेंगे।