4 पूर्व WWE Superstars जिन्हें AEW में रहते हुए 1 से ज्यादा साल हो गया है लेकिन अभी तक उन्होंने चैंपियनशिप नहीं जीती है

Ujjaval
AEW में कुछ पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने संघर्ष किया है
AEW में कुछ पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने संघर्ष किया है

AEW and WWE: WWE और AEW के बीच हमेशा ही तुलना देखने को मिलती है। AEW ने शुरुआत से ही WWE को हर तरह से टक्कर देने की कोशिश की है। इस दौरान कुछ WWE सुपरस्टार्स ने AEW में कदम भी रखा है और वो रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है। AEW में इस समय कई सारे पूर्व WWE रेसलर्स काम कर रहे हैं।

कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने WWE छोड़कर AEW में कदम रखा और वो चैंपियन बन गए वहीं कई रेसलर्स की बुकिंग निराशाजनक रही। उन्हें AEW में काफी समय हो गया लेकिन उन्हें टाइटल जीतने का मौका नहीं मिला है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें AEW में एक से ज्यादा साल हो गया है लेकिन उन्होंने कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है।

4- पूर्व WWE सुपरस्टार मालाकाई ब्लैक

मालाकाई ब्लैक ने AEW में डेब्यू किया था और उन्हें काफी ज्यादा हाइप मिली थी। हाल ही में उन्होंने AEW में अपना एक साल पूरा किया है लेकिन उन्हें अभी तक उतनी खास बुकिंग नहीं मिली है। उन्हें ताकतवर जरूर दिखाया गया है लेकिन वो मिड कार्ड स्टोरीलाइंस का ही हिस्सा रहे हैं।

कई लोगों ने उम्मीद की थी कि मालाकाई आसानी से AEW में चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। वो सिंगल्स और टैग टीम मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और उम्मीद है कि अगले एक साल के अंदर वो जरूर ही AEW की कोई भी चैंपियनशिप जीतने में सफल रहेंगे।

3- शॉन स्पीयर्स

शॉन स्पीयर्स को AEW में रहते हुए बहुत लंबा समय हो गया है। वो AEW में कदम रखने वाले कुछ शुरुआती WWE रेसलर्स में से एक थे। उन्हें लेकर काफी हाइप थी लेकिन वो उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। शॉन ने AEW के Double or Nothing 2019 इवेंट में डेब्यू किया था।

उन्हें AEW में तीन साल से ज्यादा हो गए हैं। अभी तक उन्होंने एक भी टाइटल नहीं जीता है। AEW मैनेजमेंट को अब जाकर उन्हें बड़ा मौका देना चाहिए। उनका टैलेंट पूरी तरह से वेस्ट हो रहा है। शॉन स्पीयर्स की सिर्फ कोडी रोड्स के खिलाफ स्टोरीलाइन ही फैंस को मुख्य रूप से याद रहती है।

2- जेक हेगर

जेक हेगर ने जब AEW में डेब्यू किया तो उन्हें लेकर फैंस उत्साहित थे। उन्होंने WWE में वर्ल्ड टाइटल जीता था लेकिन फिर उनकी बुकिंग खराब होते गई। MMA में सफलता हासिल करने की वजह से लग रहा था कि जेक को ऑल एलीट रेसलिंग में टॉप स्टार की तरह बुक किया जाएगा।

उन्हें AEW में रहते हुए कुछ महीनों बाद 3 साल हो जाएंगे। इतने समय में उन्होंने कोई भी टाइटल नहीं जीता है। यह सही मायने में निराशाजनक चीज़ है और वो अपने पूरे AEW करियर में सिर्फ क्रिस जैरिको के बॉडीगार्ड के रूप में ही काम करते हुए नजर आए हैं। यह एक खराब चीज़ है।

1- मैट हार्डी

मैट हार्डी के AEW में आने पर फैंस उत्साहित थे लेकिन अब उन्हें लेकर पूरी हाइप खत्म हो गई है। AEW में डेब्यू करने के बाद से ही लगातार हार्डी संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें सही तरह से पुश नहीं मिल रहा है। उन्होंने AEW में 2020 में कदम रखा था और उन्हें 2 साल से ज्यादा हो गए हैं।

इतने लंबे समय तक कंपनी में रहने के बावजूद दिग्गज सुपरस्टार को संघर्ष करना पड़ रहा है। यह एक खराब चीज़ है क्योंकि वो अपने करियर के अंतिम समय पर हैं और कुछ सालों में वो रिटायर हो जाएंगे। इसी वजह से हार्डी का सही तरह से उपयोग करना चाहिए लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी होते हुए नहीं दिखा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now