WWE ने पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करते हुए अपने रोस्टर को छोटा करने की कोशिश की है। हालांकि, अभी भी WWE के पास सुपरस्टार्स की भरमार हैं। देखा जाए तो WWE के रोस्टर में छोटे कद के रेसलर्स से लेकर जायंट रेसलर्स भी मौजूद हैं और कंपनी हर तरह के रेसलर को सही समय आने पर उसे बड़ा पुश देती है।कई दशकों से WWE में हुए अधिकतर जायंट्स को ऐसे सुपरस्टार्स के रूप में पेश किया जाता रहा है जिनपर दबदबा बना पाना दूसरे रेसलर्स के काफी मुश्किल होता है। वर्तमान समय में Raw में मौजूद ओमोस को कुछ ऐसे ही बुकिंग दी जा रही है। हालांकि, WWE में वर्तमान समय में कुछ ऐसे भी जायंट सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें अक्सर ही हार के लिए बुक किया जाता है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE सुपरस्टार टी-बार View this post on Instagram Instagram Post6 फुट 7 इंच लंबे टी-बार ने रेट्रीब्यूशन मेंबर के रूप में WWE में डेब्यू किया था और रेट्रीब्यूशन के टूटने के बाद से ही टी-बार को काफी साधारण बुकिंग दी गई है। देखा जाए तो टी-बार बड़े साइज के सुपरस्टार होने के अलावा बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर होने की वजह से बेहतरीन बुकिंग मिलना डिजर्व करते हैं।हालांकि, पिछले कई महीनों से टी-बार को Raw में कमजोर सुपरस्टार के रूप में पेश किया जा रहा है और मेन रोस्टर में लड़े अधिकतर मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। देखा जाए तो टी-बार को मेन रोस्टर में पुश मिलने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं और यह देखना रोचक होगा कि कंपनी में उनका भविष्य क्या होने वाला है।3- WWE सुपरस्टार शैंकी View this post on Instagram Instagram Post7 फीट 1 इंच लंबे शैंकी ने पिछले साल WWE Raw के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और वर्तमान समय में वो SmackDown का हिस्सा हैं। भले ही, शैंकी जायंट सुपरस्टार हैं लेकिन डेब्यू के बाद से ही उन्हें जायंट के रूप में बुकिंग मिलने के बजाए काफी साधारण बुकिंग दी गई है।बता दें, शैंकी को डेब्यू के बाद से ही लड़े अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अभी तक वो मेन रोस्टर में कुछ बड़ा नहीं कर पाए हैं। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि आने वाले समय में शैंकी को पुश मिलना शुरू होगा या नहीं। 2- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज View this post on Instagram Instagram Post6 फीट 9 इंच लंबे कमांडर अजीज ने WWE WrestleMania 37 के जरिए मेन रोस्टर में अपना ऑफिशियल डेब्यू किया था। देखा जाए तो कमांडर अजीज में अगला बड़ा जायंट सुपरस्टार बनने की क्षमता थी लेकिन मेन रोस्टर में उन्हें उनके साइज के हिसाब से पुश नहीं दिया गया है और अभी तक वो अपोलो क्रूज के बॉडीगार्ड के रूप में काम कर रहे हैं।बता दें, कमांडर अजीज को अभी तक अपोलो क्रूज के खिलाफ लड़े अधिकतर टैग टीम मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और यही नहीं, कमांडर अजीज Raw के एक एपिसोड के दौरान ओमोस के खिलाफ सिंगल्स मैच में आसानी से हार गए थे। इसके अलावा ओमोस Raw में हैंडीकैप मैच में कमांडर अजीज और अपोलो क्रूज को हरा चुके हैं। इस वजह से अजीज के जायंट छवि को काफी नुकसान पहुंचा है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी का उन्हें पुश देने का कोई प्लान नहीं है।1- WWE NXT सुपरस्टार सांगा View this post on Instagram Instagram Post6 फीट 8 इंच लंबे भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने इस साल WWE NXT में ग्रेसन वॉलर के बॉडीगार्ड सांगा के रूप में वापसी की थी। NXT में वापसी के बाद से ही सांगा 2 सिंगल्स और एक टैग टीम मैच लड़ चुके हैं और इन तीनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। देखा जाए तो तीन लगातार हार की वजह से सांगा के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है।बता दें, सांगा वर्तमान समय में ग्रेसन वॉलर से अलग हो चुके हैं और इस हफ्ते NXT में वॉलर ने सिंगल्स मैच में सांगा को हराया था। चूंकि, सांगा NXT में ग्रेसन वॉलर से अलग हो चुके हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि अब इस ब्रांड में उन्हें किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है। इसके साथ ही इस बात पर भी निगाहें होंगी कि उनकी हार का सिलसिला कब खत्म होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।