WWE Backlash France 2024: रेसलिंग को पसंद करने वाले किसी भी फैन को WWE का बैकलैश (Backlash) प्रीमियम लाइव इवेंट बेहद बढ़िया लगा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने शो के दौरान जैसा एंटरटेनमेंट प्रदान किया वह तारीफ लायक है। इसमें चौंकाने वाले पलों के साथ ही चैंपियन का रिटेन करना शामिल है।
Backlash France 2024 की असली शान थे लियोन, फ्रांस के फैंस, जिन्होंने पूरे इवेंट के दौरान बेहद गर्मजोशी दिखाई। वह पूरे इवेंट में चियर और चैंट करते रहे, जिसकी वजह से शो को देखने का मजा ही अलग था। फैंस से ज्यादा तारीफ अगर किसी की हो सकती है, तो वह है WWE क्योंकि उन्होंने Backlash France 2024 में काफी सही फैसले लिए और इस आर्टिकल में हम उसके बारे में ही बात करने वाले हैं।
4- WWE Backlash में हमें "न्यू ब्लडलाइन" का नया मेंबर मिला
सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का मुकाबला, जब इस प्रीमियम लाइव इवेंट में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के साथ बुक किया गया था, तो फैंस ने तभी यह उम्मीद कर ली थी कि कुछ तो होने वाला है। फैंस इस समय जैकब फाटू के डेब्यू की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उनकी जगह टामा के भाई टांगा लोआ ने डेब्यू किया।
उनके आने के कारण फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिला, जो कि किसी भी शो के लिए बेहद जरूरी है। यहां इस बात पर गौर करना चाहिए कि यह डेब्यू फैंस की उम्मीद के मुताबिक नहीं था क्योंकि वह किसी और के आने का इंतजार कर रहे थे। इस तरह का सरप्राइज हमेशा ही अच्छा होता है क्योंकि कंपनी कुछ अलग करती है।
3- WWE सुपरस्टार बेली ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया
बेली अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को Backlash में नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ डिफेंड कर रही थीं। बेली को अपने दोनों विरोधियों से जबरदस्त टक्कर मिली। इस मैच के दौरान और उससे पहले भी टिफनी का प्रदर्शन फैंस को उनका मुरीद बना रहा है। टिफनी ने चैंपियन को काफी कड़ी टक्कर दी।
नेओमी ने अपने दोस्त के साथ जिस तरह से मैच लड़ा उससे सबको यह लग रहा था कि वह ही इसको जीतने वाली हैं। वह एक पल के लिए ऐसी स्थिति में आई, जहां ऐसा लगा कि बेली पिन होने वाली हैं। उस स्थिति में चैंपियन ने काउंटर करके पिनफॉल प्राप्त करते हुए चैंपियनशिप रिटेन कर ली।
2- द जजमेंट डे की मदद के कारण डेमियन प्रीस्ट बने रहे WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
डेमियन प्रीस्ट वाले मैच में फैंस जानते थे कि किसी ना किसी समय तो द जजमेंट डे का दखल देखने को मिलेगा। ऐसा ही हुआ भी, क्योंकि प्रीस्ट के मैच के दौरान पहले जेडी मैकडाना और फिर बाद में फिन बैलर ने आकर उनके विरोधी जे उसो पर अटैक किया। इसकी वजह से डेमियन प्रीस्ट को जीत मिली और वह चैंपियन बने रहे।
डेमियन प्रीस्ट के काम को देखते हुए फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही बेबीफेस बन सकते हैं। इसकी एक झलक चैंपियन ने मैच के बाद उस समय दी थी, जब फिन और जेडी के उसो पर अटैक को रोकते हुए वह उनसे ही झगड़ने लगे थे। इसे रोकने के लिए जेडी को आना पड़ा था लेकिन यह बात तय है कि डेमियन का यह साथ ज्यादा समय तक नहीं रहेगा।
1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को जीत दिलाकर एजे स्टाइल्स ने साबित किया कि वह दिग्गज हैं
एजे स्टाइल्स के साथ कमाल बात यह है कि वह किसी के भी साथ काम करके उन्हें बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचा देते हैं। कोडी रोड्स WrestleMania XL में एक बड़ी स्टोरी को फिनिश करके आ रहे हैं, तो ऐसे में उनका पहला टाइटल डिफेंस यादगार और शानदार होना चाहिए था। पूर्व WWE चैंपियन स्टाइल्स ने यह निश्चित किया कि उनके काम से रोड्स के लिए पल वैसा ही हो।
उन्होंने चैंपियन को कड़ी टक्कर दी और खुद को ऐसी स्थिति में लेकर आए, जहां रोड्स मजबूत लगें। एजे अपने हाई फ्लाइंग मूव्स के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने मैच के दौरान भी यही प्रयास किया कि ऐसा करके वह फैंस का मनोरंजन करें। कोडी रोड्स टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे जो बड़ी बात है।