WrestleMania 39: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) शुरू हो गया है। शो ऑफ शोज से पहले अब फैंस को एक और प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) देखने को मिलेगा। WrestleMania का आयोजन होने में अभी करीब 2 महीने का समय है।अभी तक दो ही मैचों का ऐलान किया गया है। रोमन रेंस अपना टाइटल कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा रिया रिप्ली का सामना शार्लेट फ्लेयर से होगा। यह मैच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। WrestleMania को लेकर WWE कई बड़े बदलाव कर सकता है और कुछ मैच कैंसिल भी हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो शायद अब WrestleMania में नहीं होंगे।4- WWE सुपरस्टार Gunther और Brock Lesnar के बीच WrestleMania 39 में मैच शायद नहीं होगाJay Kumar@Jay172100Holy Shit..., Brock Lesnar vs Gunther????? #RoyalRumble #BrockLesnar #Gunther #WrestleMania27240Holy Shit..., 🔥🔥Brock Lesnar vs Gunther????? #RoyalRumble #BrockLesnar #Gunther #WrestleMania https://t.co/uJK5FwwcDyइस बार Royal Rumble 2023 में फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले हैं। मेंस Royal Rumble मैच में गुंथर और ब्रॉक लैसनर का भी आमना-सामना हुआ था। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, WWE ने इस मैच को WrestleMania में नहीं कराने का फैसला किया है।डेव मैल्टजर में अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ्यूचर में गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच जरूर मैच हो सकता है। हालांकि, WrestleMania में यह मैच नहीं होने वाला है। WWE एक बार फिर से बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच को बुक करने वाला है।3- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन किसी मैच का हिस्सा नहीं होंगे2000's WWE@2000s_WWEThe Rock vs Stone Cold Steve AustinWWF ChampionshipWrestleMania 174109687The Rock vs Stone Cold Steve AustinWWF ChampionshipWrestleMania 17 https://t.co/PTv5417IqKWWE इस बार WrestleMania में कई बड़े स्टार्स को वापस लाना चाहता है। इसी को लेकर उन्होंने कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को भी वापस लाने की कोशिश की थी। वो पिछले साल हुई WrestleMania का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने केविन ओवेंस को हराया था।इस बार वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। डेव मैल्टज़र में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि WWE ने उन्हें दो बड़े मैचों का ऑफर दिया था, जिसमें वो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते थे।हालांकि, उन्होंने इन मैचों में हिस्सा लेने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में फैंस उन्हें इस बार शो में नहीं देख पाएंगे।2- लोगन पॉल और जॉन सीना के बीच मैच भी नहीं होगाLogan Paul@LoganPaulI’m back @WWE880605530I’m back @WWE https://t.co/VkgIEvCb1Lलोगन पॉल ने बेहद कम समय में WWE फैंस के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया था। इसके अलावा Royal Rumble 2023 में भी उनके और रिकोशे के स्पॉट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।लोगन पॉल लगातार जॉन सीना के साथ मैच को लेकर हिंट दे रहे हैं। हालांकि, अब ये मैच शायद नहीं हो पाएगा, क्योंकि जॉन सीना के पास ट्रेनिंग करने के लिए ज्यादा समय नहीं है। इसके बाद भी लोगन पॉल, सैथ के खिलाफ रिंग में नज़र आ सकते हैं।1- रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच कैंसिल हुआPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3This spot was crazy as hell. Roman Reigns is the Thanos of WWE8791765This spot was crazy as hell. Roman Reigns is the Thanos of WWE https://t.co/rjkNNZUDvGफैंस काफी समय से द रॉक के एक फाइनल मैच का वेट कर रहे हैं। फैंस को WWE ने उम्मीद दी थी कि इस बार जब WrestleMania हॉलीवुड में हो रही है, तो रॉक वापस आ सकते हैं, जिसमें वो रोमन रेंस का सामना कर सकते हैं। हालांकि, वो इस बार भी किसी मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे।डेव मैल्टज़र में अपनी रिपोर्ट में बताया है कि द रॉक के पास इस मैच के लिए खुद को प्रॉपर शेप में लाने का समय नहीं है। इसी वजह से उन्होंने मैच के लिए मना कर दिया है। हालांकि, इसके बाद भी वो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं और वो किसी सैगमेंट में नज़र आ सकते हैं। इसकी संभावनाएं जरूर रहेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।