John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के लिए अभी से हाइप बनी हुई है। इस इवेंट का आयोजन हॉलीवुड में होने वाला है और कई बड़े सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। कुछ समय पहले ही रिपोर्ट्स सामने आई थी कि जॉन सीना (John Cena) इस शो का हिस्सा बन सकते हैं और वो इन-रिंग एक्शन में भी नज़र आ सकते हैं।जॉन को मैच लड़ते हुए देखना खास रहेगा। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 39 प्रीमियन लाइव इवेंट में जॉन सीना के खिलाफ एक सिंगल्स मैच लड़ सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्सStephen720 🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@Stephen_720A John Cena vs Cody Rhodes feud would be magnificent #CodyRhodes #wweraw517A John Cena vs Cody Rhodes feud would be magnificent #CodyRhodes #wweraw https://t.co/eV7zbUoVoGकोडी रोड्स इस समय चोट के कारण बाहर हैं लेकिन वो Royal Rumble के करीब रिटर्न कर सकते हैं। कई फैंस चाहते हैं कि WrestleMania में उनका रोमन रेंस के खिलाफ मैच होना चाहिए। हालांकि, अभी WWE पूरी तरह से द रॉक और रोमन रेंस का ड्रीम मैच बुक करने का प्लान कर रहा है।अगर द रॉक उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो फिर कोडी vs रोमन होगा। ट्राइबल चीफ और ग्रेट वन का मैच तय हो गया, तो फिर कोडी रोड्स को एक अच्छे विरोधी की जरूरत होगी। ऐसे में उनके लिए जॉन सीना अच्छा विकल्प रहेंगे। रोड्स का कद अब काफी बढ़ गया है और उन्हें जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने से फायदा मिलेगा।3- गुंथरJake@JakepageX1717@WWE @JohnCena Gunther Vs John Cena For The Intercontinental Champion1954@WWE @JohnCena Gunther Vs John Cena For The Intercontinental Champion https://t.co/i0S9etvf6Gगुंथर के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और उन्होंने अपने टाइटल रन से काफी प्रभावित किया है। लग रहा है कि गुंथर का टाइटल रन लंबा चलेगा और ऐसे में जॉन सीना को उनके खिलाफ बुक करना अच्छा विकल्प है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि सीना ने कभी आईसी टाइटल नहीं जीता है।ऐसे में वो वापसी करते हुए गुंथर को टारगेट कर सकते हैं। गुंथर और जॉन सीना को WrestleMania 39 जैसे बड़े शो में आमने-सामने देखना शानदार रहेगा। गुंथर को दिग्गज के खिलाफ लड़ने से फायदा मिलेगा। फैन चाहेंगे कि WrestleMania में जॉन चैंपियन बनने में सफल रहें।2- ऐजJust Talk Wrestling@JustTalkWrestleJohn Cena vs Edge... one more time.Who would you want to win?1928126John Cena vs Edge... one more time.Who would you want to win? https://t.co/HiQPP9LRKnऐज और जॉन सीना के बीच काफी सारे मैच हुए हैं और वो बहुत बड़े दुश्मन रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स ने कई शानदार मैच दिए हैं और अब वो अपने करियर के अंतिम समय पर हैं। हालांकि, उन्हें अभी भी रिंग में आमने-सामने देखना रोचक रहेगा। वो अपनी पुराने दुश्मनी को एक बार फिर दोहरा सकते हैं।इस मैच को देखने से पुराने दर्शकों की यादें ताजा हो जाएगी और कई ओल्ड WWE फैंस एक बार फिर प्रोडक्ट से जुड़ जाएंगे। इससे व्यूअरशिप समेत बिजनेस के मामले में कंपनी को फायदा होगा। इसी कारण WrestleMania में जॉन और ऐज को आखिरी बार आमने-सामने लाना एक शानदार चीज़ मानी जाएगी।1- ऑस्टिन थ्योरीJL Rogue@JL_RogueJohn Cena vs Austin Theory at Wrestlemania 39 would be a lot bigger than people realize 2John Cena vs Austin Theory at Wrestlemania 39 would be a lot bigger than people realize 👀 https://t.co/OXxpRKFL0Qऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के बीच ड्रीम मैच का फैंस इंतजार कर रहे हैं। जॉन सीना अगर वापसी करते हैं, तो फैंस उन्हें सबसे पहले ऑस्टिन के खिलाफ ही देखना चाहेंगे। दोनों के बीच काफी तुलना की जाती है। साथ ही विंस मैकमैहन ने थ्योरी को अगला सीना बनाने का प्लान तैयार किया था।थ्योरी ने भी कई बार सीना के खिलाफ मैच के संकेत दिए हैं और सोशल मीडिया पर जॉन ने भी उनकी बेइज्जती की है। आपको बता दें कि सीना की 20वीं सालगिरह पर WWE ने उनका थ्योरी के खिलाफ बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा मैच टीज़ किया था। इस मुकाबले को WrestleMania में बुक किया जाना बढ़िया चीज़ रहेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।