WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए जबरदस्त तरीके से हाइप बनी हुई है। इस इवेंट का आयोजन हॉलीवुड में होने जा रहा है और इसी कारण फैंस को एक बेहतर मैच कार्ड की उम्मीद है। WWE ने अभी तक इस बड़े शो के लिए कुछ अहम मैचों का ऐलान कर दिया है।काफी समय से कंपनी में कुछ स्टोरीलाइंस चल रही हैं और फैंस इसका अंत देखना चाहते हैं। हालांकि, WrestleMania 39 ऐसी जगह है, जहां सुपरस्टार्स अपनी दुश्मनी को खत्म कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 स्टोरीलाइंस के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में खत्म हो सकती हैं।4- WWE WrestleMania 39 में ऐज और फिन बैलर की दुश्मनी का अंत हो सकता हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Austin Theory retained the #USTitle against Edge after Finn Balor caused a distraction.#WWE10215On #WWERaw, Austin Theory retained the #USTitle against Edge after Finn Balor caused a distraction.#WWE https://t.co/xwQxbNu5Dyऐज और जजमेंट डे के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। हालांकि, अब यह स्टोरीलाइन फिन बैलर और ऐज पर ज्यादा फोकस हो गई है। बैलर ने Extreme Rules 2022 में ऐज को हराया था और Elimination Chamber 2023 में ऐज ने अपनी पत्नी बेथ फीनिक्स के साथ मिलकर बैलर और रिया रिप्ली को धराशाई किया था।ऐसे में दोनों का पलड़ा एक-एक मैच में भारी रहा है। फैंस इस स्टोरीलाइन का अंत देखना चाहते हैं और Raw के आखिरी एपिसोड से संकेत मिले कि दोनों के बीच WrestleMania 39 में मैच होगा। इस मैच द्वारा दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी का अंत हो सकता है और वो अलग-अलग राह पर जा सकते हैं।3- बैकी लिंच और बेलीWrestle Tracker@wrestletracker1Bayley accuses Becky Lynch of cheating #WWE #WWERAW779Bayley accuses Becky Lynch of cheating 👀#WWE #WWERAW https://t.co/AQjG04L9Edबैकी लिंच और बेली के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। बेली और उनकी साथियों ने मिलकर SummerSlam 2022 के बाद लिंच पर हमला करके उन्हें चोटिल किया था। द मैन ने वापसी करने के बाद लगातार डैमेज कंट्रोल को निशाना बनाया है। बैकी और बेली के बीच कुछ मैच भी हो चुके हैं।अब लग रहा है कि उनकी स्टोरीलाइन का अंत सीधा WrestleMania 39 में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का बेली, इयो स्काई और डकोटा काई के खिलाफ टैग टीम मैच प्लान कर रहा है। मौजूदा स्टोरीलाइन एंगल को देखकर भी यही संकेत मिल रहे हैं।2- रे मिस्टीरियो और डॉमिनिकPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3I’m legitimately looking forward to holidays so I can see Dominik and Rhea Ripley antagonize Rey Mysterio 4368294I’m legitimately looking forward to holidays so I can see Dominik and Rhea Ripley antagonize Rey Mysterio 😂😂https://t.co/RrEgjmwOJaरे मिस्टीरियो ने अपने बेटे डॉमिनिक का साथ डेब्यू के बाद से लगातार दिया था। हालांकि, Clash at the Castle में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता रे को धोखा दे दिया था। इसके बाद से उन्होंने कई बार रे पर हमला किया है लेकिन दिग्गज ने बेटे पर हाथ नहीं उठाया है।रे मिस्टीरियो अपने बेटे से दूर रहने के लिए SmackDown ब्रांड का हिस्सा बन गए। हालांकि, समय-समय पर दोनों के बीच स्टोरीलाइन एंगल्स दिखाए गए हैं। Raw के आखिरी एपिसोड द्वारा संकेत मिले कि रे और डॉमिनिक की दुश्मनी अब पूरी तरह से शुरू होगी और WrestleMania 39 में मैच के साथ दोनों की लंबे समय से चली आ रही स्टोरीलाइन का अंत हो सकता है।1- सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस और द ब्लडलाइनiBeast@ibeastIessKevin Owens rightfully angry at Sami Zayn for not helping him everytime the Bloodline attacked him. This story is beautiful.2027126Kevin Owens rightfully angry at Sami Zayn for not helping him everytime the Bloodline attacked him. This story is beautiful. https://t.co/8tt506lyZYकेविन ओवेंस की काफी समय से ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। पहले सैमी, ब्लडलाइन के साथ थे लेकिन अब वो भी उनके खिलाफ हो गए हैं। यह स्टोरीलाइंस फैंस को पसंद आ रही हैं लेकिन WrestleMania 39 के साथ इसका अंत हो सकता है।सैमी और केविन दोनों ही ब्लडलाइन को तबाह करना चाहते हैं। ऐसे में वो WrestleMania 39 में टीम बनाकर द उसोज़ के ऐतिहासिक टाइटल रन को रोकना चाहेंगे। अगर वो ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो फिर ब्लडलाइन के साथ उनकी दुश्मनी का अंत हो जाएगा। बाद में ज़ेन और ओवेंस मिलकर अच्छा काम कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।