WWE इतिहास की 4 जबरदस्त टैग टीम जिनके सदस्य में एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे

WWE में कई टैग टीम सिर्फ दिखती हैं, हैं नहीं (Photos: WWE.com)
WWE में कई टैग टीम सिर्फ दिखती हैं, हैं नहीं (Photos: WWE.com)

Tag Team Members Hate each other: WWE में टैग टीम रेसलिंग उतनी ही पुरानी है जितनी यह कंपनी है। इस दौरान ऐसी कई टैग टीम बनी हैं, जिन्हें फैंस बेहद करीबी मानते हैं लेकिन ऐसा सच नहीं है। ऐसी कई टैग टीम थीं, जो अपने काम के चलते पसंद की गई थीं लेकिन जिसके मेंबर्स दूसरे से एकदम प्रेम नहीं करते थे। वह टीवी पर साथ दिखते थे लेकिन पलक झपकते ही चीजें बदली हुई होती थीं। इस आर्टिकल में हम आपको वह चार टैग टीम के बारे में बताने वाले हैं जिनके मेंबर्स WWE में एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे।

Ad

#4 जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन एक-दूसरे को उतना पसंद नहीं करती हैं

youtube-cover
Ad

Backstage Pass के Coach and Bro Show में जॉनाथन कोचमैन ने बताया कि कैसे बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल एक-दूसरे को पसंद नहीं करती हैं। कोच ने बताया कि बियांका के पास अनुभव है लेकिन फिर भी उन्हें हर जगह जेड कार्गिल के भार को उठाकर चलना पड़ता है। यह बात हैरान कर सकती है क्योंकि खुद जेड भी काफी प्रसिद्ध हैं और उनके पास टैलेंट हैं। WWE Crown Jewel 2024 में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड और रिटेन करने वाली जेड और बियांका को लेकर कोच का कहना था कि यह देखना होगा कि इसका अंत कब होता है। हालांकि, जेड और बियांका एक-दूसरे को उतना पसंद नहीं करने के बावजूद इतिहास की सबसे अच्छी विमेंस टैग टीम जोड़ी में से एक बन गई है।

#3 एक WWE दिग्गज के मुताबिक द डडली बॉयज़ के बीच सबकुछ ठीक नहीं है

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज रैने डुप्री ने अपने पॉडकास्ट Cafe De Rene में बताया कि द डडली बॉयज़ के बीच में सबकुछ सही नहीं था। उनका कहना था कि यही वजह है कि बबा रे डडली और डी-वॉन डडली हमेशा अलग ही सफर करते थे। द डडली बॉयज़ हाल में NXT में दिखाई दिए थे। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार वह टोक्यो डोम में All Japan के लिए जा रहे थे। उन्होंने तब बबा से पूछा था कि डी-वॉन कहां हैं? बबा ने कहा कि उन्हें कोई खबर नहीं है। यह सारी दोस्ती-यारी और भाईचारा सिर्फ टीवी के लिए ही होता था, जबकि असलियत में इन्हें कोई मतलब नहीं था।

#2 द मेगा पॉवर्स मेंबर्स हल्क होगन और रैंडी सैवेज के बीच WWE में कुछ भी ठीक नहीं था

youtube-cover
Ad

1987 से 1989 के बीच में हल्क होगन और रैंडी सैवेज ने द मेगा पॉवर्स के रूप में काम किया था। इनको रैंडी की पत्नी मिस एलिजाबेथ मैनेज करती थीं। इसके बावजूद जब रैंडी और एलिजाबेथ का डिवोर्स हो गया, तो रैंडी यह मानते थे कि ऐसा हल्क और लिंडा होगन के कारण ही हुआ है। रैंडी ने हल्क के लिए एक डिस ट्रैक भी लिखा था, जिसको "Be A Man Hulk" कहा जाता है। हल्क ने WWE के साथ बातचीत में बताया था कि रैंडी के गुजरने से पहले उन्होंने अपने गिले-शिकवे दूर कर लिए थे।

#1 द ब्रिटिश बुलडॉग्स WWE में साथ दिखते थे लेकिन कभी साथ नहीं थे

द ब्रिटिश बुलडॉग्स में डेवी बॉय स्मिथ और डायनामाइट किड थे। यह हार्ट परिवार का हिस्सा थे लेकिन इनके बीच कभी भी कुछ भी ठीक नहीं था। डायनामाइट को लगता था कि वह अपने कजिन के चलते कम नजर आ रहे हैं। उनका मानना था कि डेवी बॉय स्मिथ के नाम और काम के आगे वह छुप से गए थे। यह बात और है कि फैंस दोनों को पसंद करते थे। इन दोनों का सोचना बेहद अलग था। इसके चलते जब फैंस को यह बात पता चली कि यह एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, तो उन्हें बेहद हैरानी हुई थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications