4 जबरदस्त चीज़ें जो WrestleMania 39 से पहले Austin Theory WWE में कर सकते हैं

ऑस्टिन थ्योरी को फ्यूचर के रूप में देखा जा रहा है
ऑस्टिन थ्योरी को WWE के फ्यूचर के रूप में देखा जा रहा है

Austin Theory: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में उन्होंने अपना टाइटल कई स्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया है। इसे हफ्ते Raw के दौरान उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन ऐज (Edge) को हराया था।

इस मैच में फिन बैलर ने उनकी जीत दर्ज करने में मदद की थी। WrestleMania 39 के आयोजन में अभी समय है और ऐसे में थ्योरी इवेंट से पहले कई शानदार चीज़ें कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania 39 से पहले WWE में कर सकते हैं।

4- WWE सुपरस्टार Austin Theory यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज की शुरुआत कर सकते हैं

पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने 2015 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में ओपन चैलेंज की शुरुआत की थी। फैंस ने उनके इस फैसले की काफी ज्यादा तारीफ की थी। इस चैलेंज में वो हर हफ्ते नए स्टार्स के सामने अपना टाइटल डिफेंड करते थे। ऐसे अब कुछ ऐसा ही ऑस्टिन थ्योरी भी कर सकते हैं।

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में ऑस्टिन थ्योरी लगातार खुद को साबित कर रहे है। ऐसे में अब वो भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज की शुरुआत कर सकते है। इसमें वो नए स्टार्स का सामना कर सकते हैं। इसके अलावा वो कई दिग्गज स्टार्स के खिलाफ भी काम कर सकते हैं।

3- ऐज और फिन बैलर की स्टोरीलाइन का बन सकते हैं हिस्सा

Raw के दौरान अगर फिन बैलर नहीं आए होते, तो ऐज यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए होते। इस मैच के बीच में फिन बैलर ने ऐज पर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद अब ऐज एक बार फिर से ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में नज़र आ सकते हैं।

वो ऐज और फिन बैलर की स्टोरीलाइन में सपोर्टिंग रोल में नज़र आ सकते हैं। इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि WrestleMania में ये तीनों स्टार्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में नज़र आएंगे लेकिन वो इस स्टोरीलाइन में एक अहम किरदार जरूर निभा सकते हैं।

2- मुस्तफा अली के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं

Raw में मुस्तफा अली ने डॉल्फ जिगलर को हराया था। इस मैच में जीत के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि WWE आने वाले समय में उन्हें पुश दे सकता है। इसके अलावा उन्होंने बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान साफ किया है कि वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनना चाहते हैं।

मुस्तफा अली अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनके और ऑस्टिन थ्योरी के बीच एक दमदार मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा WWE मुस्तफा अली को मिड कार्ड लेवल पर बेबीफेस के रूप में पुश कर सकता है। फैंस भी उनके पुश को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

1- जॉन सीना कर सकते हैं ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज

ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के बीच मैच को लेकर काफी समय से अफवाह है। जॉन सीना ने दिसंबर 2022 के अंत में SmackDown में वापसी की थी। अब एक बार फिर से जॉन सीना WWE में वापसी करने वाले हैं। अपने रिटर्न पर वो ऑस्टिन थ्योरी को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

ऑस्टिन थ्योरी भी लगातार जॉन सीना को मैच के लिए चैलेंज कर रहे हैं। जॉन सीना अपने रिटर्न पर उन्हीं का सामना कर सकते हैं। फैंस भी ऑस्टिन थ्योरी की तुलना जॉन सीना से कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इस स्टोरीलाइन को कैसे बुक करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now