4 धमाकेदार चीज़ें जो मेंस WWE Royal Rumble 2023 मैच में जरूर होनी चाहिए

Ujjaval
WWE Royal Rumble शानदार रह सकता है
WWE Royal Rumble शानदार रह सकता है

Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस इवेंट में कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे। Royal Rumble इवेंट में कुछ सिंगल्स और मल्टी-पर्सन मैच देखने को मिलते हैं। हालांकि, फैंस की निगाहें मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों पर सबसे ज्यादा रहती हैं।

मेंस Royal Rumble मैच से फैंस को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि पिछले साल यह मुकाबला निराशाजनक था। इस बार WWE कुछ शानदार चीज़ें करके मुकाबले को देखने लायक बना सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जिनसे मेंस Royal Rumble 2023 मैच को खास बनाया जा सकता है।

4- दूसरी कंपनी के सुपरस्टार की WWE Royal Rumble 2023 मैच में एंट्री होना

पिछले साल विमेंस Royal Rumble मैच में मिकी जेम्स ने एंट्री की थी। वो उस समय Impact Wrestling का हिस्सा थीं और वहां की नॉकआउट्स चैंपियन थीं। इसके बावजूद WWE ने उन्हें Royal Rumble मैच में लाने का निर्णय लिया। आपको बता दें कि उन्होंने Impact Wrestling के कैरेक्टर और थीम सॉन्ग के साथ एंट्री की थी।

साथ ही वो अपनी Impact Wresling नॉकआउट्स चैंपियनशिप लेकर आई थीं। उन्होंने अपनी कंपनी का इस बड़े मुकाबले में प्रतिनिधित्व किया था। इस साल मेंस Royal Rumble में दूसरी कंपनी का कोई सुपरस्टार आ सकता है। इस चीज़ को लेकर लगातार अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं।

3- ब्लडलाइन के सदस्यों का मैच में आकर डॉमिनेट करना

रोमन रेंस के पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और Royal Rumble मैच जीतने वाला उन्हें चैलेंज करेगा। इस मैच के विजेता को टाइटल के लिए WrestleMania में बड़ा मैच मिलेगा। हालांकि, ब्लडलाइन के सदस्य नहीं चाहेंगे कि कोई सुपरस्टार इस मैच को जीतने में सफल हो।

वो इस मैच को हाईजैक कर सकते हैं। ब्लडलाइन के उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन एक-एक करके एंट्री कर सकते हैं। वो इस मैच में लगातार सभी को एलिमिनेट करते हुए डॉमिनेशन दिखा सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होता है, तो यह सही मायने में फैंस के लिए एक शानदार पल होगा।

2- कोफी किंग्सटन का स्टंट्स करना

कोफी किंग्सटन हर बार Royal Rumble मैच में खास तरीके से स्टंट करते हैं और खुद को मैच से एलिमिनेट होने से बचाते हैं। पिछले साल वो यह चीज़ करने में असफल हो गए थे और बैरिकेड पर सही तरह से लैंड नहीं करने के कारण वो एलिमिनेट हो गए थे। उन्होंने 2023 के Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया है।

वो इस मुकाबले में हमेशा की तरह खुद को एलिमिनेट करने से बचा सकते हैं। यह चीज़ फैंस को बहुत पसंद आएगी और इसे सालों तक याद रखा जाएगा। कोफी पिछले साल हुई गलती को इस साल सुधार सकते हैं और सही तरह से रिंग के बाहर लैंड करने के बावजूद किसी तरह से अंदर आ सकते हैं।

1- द रॉक और कोडी रोड्स की वापसी होना

WWE हमेशा ही Royal Rumble मैचों में सरप्राइज देता है। इस बार भी कुछ बड़े सुपरस्टार मेंस Royal Rumble मैच में वापसी कर सकते हैं। काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं कि द रॉक का संभावित रूप से साल 2023 के सबसे पहले इवेंट में रिटर्न हो सकता है।

साथ ही कोडी रोड्स भी चोट से ठीक होकर उस इवेंट में वापसी कर सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स मेंस Royal Rumble मैच में शॉकिंग एंट्री करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर वो मैच में इंटरफेयर करते हैं, तो दोनों में से किसी एक को ही जीत मिलनी चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now