4 जबरदस्त चीज़ें जो Roman Reigns और Kevin Owens के WWE Royal Rumble 2023 में चैंपियनशिप मैच में होनी चाहिए

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2023 में तगड़ा टाइटल मैच होगा
WWE Royal Rumble 2023 में तगड़ा टाइटल मैच होगा

Roman Reigns and Kevin Owens: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। दोनों ही स्टार्स पहले कई बार रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं।

दोनों से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीद है। कई ऐसी चीज़ें हैं, जो फैंस रोमन रेंस और केविन ओवेंस के मैच में देखना चाहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो रोमन रेंस और केविन ओवेंस के Royal Rumble 2023 में चैंपियनशिप मैच में होनी चाहिए।

4- Kevin Owens को Roman Reigns के खिलाफ WWE Royal Rumble 2023 में हाई-रिस्क मूव्स का इस्तेमाल करना चाहिए

WWE has made Roman Reigns vs Kevin Owens for the Undisputed WWE Universal Championship official for the Royal Rumble. twitter.com/_denisesalcedo… https://t.co/TEkca0Rmwa

केविन ओवेंस अमूमन हाई-रिस्क मूव्स का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। वो कभी भी किसी खतरनाक मूव को परफॉर्म करने से डरते नहीं है। यह उनमें एक खास बात है। वो पहले भी रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जोखिम भरे मूव्स का इस्तेमाल करने में सफल रहे हैं। वो यह चीज़ दोहरा सकते हैं।

रोमन रेंस की हालत खराब करने के लिए और अपनी जीत के चांस बढ़ाने के लिए वो रिस्क उठा सकते हैं। इससे उनका चैंपियनशिप मैच खास बनेगा और फैंस मुकाबले को हमेशा ही याद रखेंगे।केविन को फैंस को खुश करने की कोशिश करनी चाहिए।

3- कई सारे नियरफॉल्स देखने को मिलना

सिंगल्स मैचों को खास बनाने में पिनफॉल पर किकआउट करने का बड़ा किरदार रहता है। इससे फैंस मैच को लेकर उत्साहित हो जाते हैं क्योंकि सुपरस्टार्स आखिरी समय पर किकआउट कर देते हैं। रोमन रेंस और केविन ओवेंस के Royal Rumble 2017 मैच में कई नियरफॉल्स देखने को मिले थे।

फैंस को कई मौकों पर लगा कि मैच खत्म हो गया। हालांकि, बाद-बार रेसलर्स किकआउट कर रहे थे। रोमन रेंस और केविन ओवेंस को फिर ऐसा करना चाहिए। इससे फैंस का उत्साह मैच में बढ़ जाएगा और WWE के लिए 2023 की शुरुआत एक तगड़े मैच के साथ होगी।

2- मैच में कोई इंटरफेरेंस नहीं होनी चाहिए

Tonight we celebrate the greatest faction in WWE history. Also… DX will be in the building. Acknowledge the #Bloodline 🩸. #WWERaw #SeasonPremiere https://t.co/dCUpEKANMl

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच संभावित रूप से यह आखिरी मैच होगा। दोनों के Royal Rumble 2017 और 2021 में हुए मैच में इंटरफेरेंस देखने को मिली है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के कारण 2017 में ट्राइबल चीफ की बड़ी हार हुई थी और 2021 में पॉल हेमन ने उनका साथ दिया था।

काफी संभावनाएं हैं कि रोमन रेंस और केविन ओवेंस के मैच में ब्लडलाइन दखल दे सकता है। हालांकि, इस मुकाबले में किसी की इंटरफेरेंस नहीं होनी चाहिए। दोनों को अपने-अपने टैलेंट के दम पर ही मैच जीतने का प्रयास करना चाहिए। यह चीज़ फैंस को ज्यादा पसंद आएगी।

1- रोमन रेंस का सबमिशन से जीतना

It's all led up to this...@FightOwensFight will challenge the Undisputed WWE Universal Champion @WWERomanReigns at #RoyalRumble on @btsportwwe https://t.co/T40kuhTVeC

रोमन रेंस ने हील टर्न के बाद सबमिशन मूव का भी इस्तेमाल करना शुरू किया है। वो कई बड़े मैचों में सबमिशन की मदद से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। हालांकि, आखिरी कुछ मैचों में उन्हें पिनफॉल से ही जीत मिली है। इसी कारण रोमन रेंस को अब Royal Rumble मैच में पिन करके नहीं जीतना चाहिए।

ट्राइबल चीफ को केविन ओवेंस पर अपना चोक लगाना चाहिए और उन्हें टैपआउट करने के लिए मजबूर करना चाहिए। रोमन रेंस का इससे डॉमिनेशन ज्यादा दिखेगा और यह चीज़ फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आएगी। रोमन को अब अलग तरह से जीतना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment