WWE: WWE फैंस के लिए 2022 काफी ज्यादा यादगार रहा है। फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले हैं। इस साल जहां कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने WrestleMania 38 में शानदार वापसी की, वहीं रोमन रेंस (Roman Reigns) भी 2022 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।2022 में WWE में भी काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं। विंस मैकमैहन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उनकी जगह पर ट्रिपल एच अब क्रिएटिव हेड के रूप में नज़र आ रहे हैं। 2023 में भी कई शानदार चीज़ें हो सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों को लेकर बात करने वाले हैं जो 2023 में होनी चाहिए।4- ब्रे वायट को WWE में अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए WWE@WWEBREAKING: Bray Wyatt will face off against @RealLAKnight in a @MountainDew Pitch Black Match at the #RoyalRumble! ms.spr.ly/6018e9hMy #SmackDown5785815BREAKING: Bray Wyatt will face off against @RealLAKnight in a @MountainDew Pitch Black Match at the #RoyalRumble! ms.spr.ly/6018e9hMy #SmackDown https://t.co/VNyVittNj1ब्रे वायट ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। WWE में पहले रन के दौरान उन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। अपने पहले WWE रन के दौरान उन्होंने कैरेक्टर वर्क से सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में फैंस उनके सेकंड रन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट ने फैंस के सामने अपना नया कैरेक्टर रखा है। इस समय वो एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। फैंस को उम्मीद है कि अगले साल WWE ने उन्हें एक बड़ा पुश दे सकता है। इसके अलावा वो मेन इवेंट सीन का भी हिस्सा बन सकते हैं।3- 2023 में RK-Bro टैग टीम फिर से एक हो जाएNSAStevens@NSAStevensShould Matt Riddle be released from WWE?689Should Matt Riddle be released from WWE? https://t.co/VBCYDDV0esमैट रिडल और रैंडी ऑर्टन के बीच टैग टीम का आईडिया अप्रैल 2021 में रखा गया था। रैंडी ऑर्टन ने कुछ समय बाद मैट रिडल के साथ टैग टीम बना ली थी। इस टीम को फैंस ने शुरुआत से ही पसंद किया था, जिस वजह से WWE ने उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने का मौका भी दिया था। दोनों ही स्टार्स ने दो बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है।फिलहाल रैंडी ऑर्टन कमर की चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। उनके रिटर्न को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन वो 2023 में एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं और मैट रिडल के साथ टैग टीम बना सकते हैं। ये दोनों स्टार्स तब एक बार फिर से टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में दिखाई दे सकते हैं।2- स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस मेन इवेंट सीन का हिस्सा बन सकते हैंAdriel Diaz@InnocentSinfulKarrion Kross & Scarlet entrance! #WWEMiami #WWEHolidayTour74Karrion Kross & Scarlet entrance! #WWEMiami #WWEHolidayTour https://t.co/yiAUkrdNgLWWE ने स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस को नवंबर 2021 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ प्रमोशन में काम किया। हालांकि, ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद उन्होंने अगस्त 2022 में वापसी की। अपनी वापसी के बाद से वो किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं।WWE में वापसी करने के बाद वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्टोरीलाइन में नज़र आए थे। इस स्टोरीलाइन में उन्हें एक मैच में जीत मिली थी, जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। WWE अब उन्हें SmackDown में टॉप स्टार बनाने के लिए पुश दे सकता है।1- रोमन रेंस को अपना टाइटल हारना चाहिए𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_This isn’t good… Roman Reigns is gonna be pissed!20129This isn’t good… Roman Reigns is gonna be pissed! https://t.co/s7zxSeA9Jgरोमन रेंस ने अगस्त 2020 में Payback में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद WrestleMania 38 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही कोई स्टार अभी तक रोमन रेंस को नहीं हरा पाया है।अब WWE रोमन रेंस के दोनों टाइटल ड्रॉप कराने को लेकर प्लानिंग कर सकता है। वो चैंपियनशिप्स को हारने के बाद बेबीफेस बन सकते हैं। इसके अलावा वो किसी और स्टोरीलाइन का भी हिस्सा बन सकते हैं। अब दूसरे सुपरस्टार्स को मौका दिया जाना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।