4 जबरदस्त चीज़ें जो WWE SmackDown में Roman Reigns और Kevin Owens के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में हो सकती हैं

Ujjaval
WWE SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा
WWE SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा

Roman Reigns & Kevin Owens: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड में कई शानदार चीज़ें देखने को मिलेंगी। आपको बता दें कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच Royal Rumble 2023 में होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी होगी।

WWE किसी भी तरह से अपने इस सैगमेंट को खास बनाना चाहेगा और कई ऐसी चीज़ें हैं, जो उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान करनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस और केविन ओवेंस के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में देखने को मिल सकती हैं।

4- WWE SmackDown में Roman Reigns और Kevin Owens के बीच सिर्फ प्रोमो में बहस हो

रोमन रेंस और केविन ओवेंस दोनों ही माइक पर काफी अच्छा काम करते हैं। हालांकि, दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अभी तक माइक पर सही तरह से बहस नहीं हुई है। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान रोमन, केविन की बेइज्जती करके उन्हें हराने का दावा करते हुए नज़र आ सकते हैं।

दूसरी और केविन ओवेंस, रोमन और ब्लडलाइन को चेतावनी दे सकते हैं। साथ ही सैमी ज़ेन को एक बार फिर ग्रुप से अलग होने की सलाह दे सकते हैं। दोनों बिना एक-दूसरे पर हाथ उठाए अपने Royal Rumble 2023 में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को बढ़िया तरह से हाइप कर सकते हैं।

3- मैच में कोई शर्त जुड़ सकती है

Roman Reigns vs Kevin Owens at Royal Rumble in a Last Man Standing Match.It's 100% happening.#SmackDown https://t.co/os6VaxEROh

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच अभी के लिए एक सिंगल्स मैच तय हुआ है। हालांकि, फैंस इन दोनों के मैच में एक शर्त जुड़ते हुए देखना चाहते हैं। दरअसल, रोमन और केविन के बीच पहले भी Royal Rumble इवेंट में मैच हुए हैं। 2017 में हुए टाइटल मुकाबले में उनके बीच नो DQ मैच हुआ था।

2021 में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक किया गया था। इसी कारण अब Royal Rumble 2023 में भी उनके मैच में कोई शर्त जोड़ी जानी चाहिए। ऐसे ही वो अपने पहले दो मैचों से इसे बेहतर बना पाएंगे। इसी कारण WWE को बड़ा कदम उठाना चाहिए और इस मैच में SmackDown द्वारा शर्त जोड़नी चाहिए।

2- द ब्लडलाइन मिलकर केविन ओवेंस की बुरी हालत करें

Look at Sami Zayn’s body language and facial expressions after The Bloodline attacked Kevin Owens. This man proves every week how much of a pro he is https://t.co/haBXuketQ5

Raw और SmackDown के आखिरी एपिसोड्स में केविन ओवेंस और द ब्लडलाइन के सदस्यों के बीच ब्रॉल हुआ है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में उसोज़ और सोलो सिकोआ ने मिलकर केविन की बुरी हालत की थी। Raw में केविन ने ब्लडलाइन के सदस्यों से अपना बदला ले लिया।

यह चीज़ SmackDown में जारी रह सकती है। दोनों ही सुपरस्टार्स कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद आपस में भिड़ सकते हैं। ब्लडलाइन के सदस्य मिलकर केविन ओवेंस की बुरी हालत कर सकते हैं और उन्हें बड़े मैच से पहले पूरी तरह चोटिल करने का प्रयास कर सकते हैं।

1- केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन को भड़का सकते हैं और बाद में ज़ेन उनपर हमला कर सकते हैं

Look at the pain in Sami Zayn's face after The Bloodline destroyed Kevin Owens. He knows that KO was right all along. https://t.co/kFIeFYjaJ5

SmackDown के आखिरी एपिसोड में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच मैच हुआ था। इस मैच में ज़ेन को खुद को साबित करना था लेकिन ब्लडलाइन की इंटरफेरेंस के कारण उनके हाथ से बड़ा मौका चला गया था। वो रोमन रेंस को प्रभावित नहीं कर पाए होंगे और अब वो SmackDown में सभी का ध्यान खींच सकते हैं।

कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन को समझाने की कोशिश कर सकते हैं और ब्लडलाइन से अलग होने की सलाह दे सकते हैं। सैमी गुस्से में आकर केविन पर बुरी तरह से अटैक कर सकते हैं और यह देखकर रोमन खुश हो सकते हैं। इसी के साथ सैमी, रोमन का विश्वास जीत सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment