John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में कंपनी में एक बार फिर से वापसी की है। उनकी वापसी के बाद से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में जॉन सीना कई स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन सकते हैं और कई ड्रीम मैचों में भी नज़र आ सकते हैं।बता दें कि पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने पिछले हफ्ते SmackDown के दौरान वापसी की थी। उनके रिटर्न मैच में उन्होंने केविन ओवेंस के साथ मिलकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को हराया था। जॉन सीना अब आगे भी कई जबरदस्त चीज़ें कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो जॉन सीना वापसी के बाद अब कर सकते हैं। 4- पूर्व WWE चैंपियन John Cena 2023 के Royal Rumble मैच में एंट्री कर सकते हैंFahd Mohamed@WrestlnBl3arabyمن اللحظات السعيده جدا في عالم المصارعه #HappyNewYear #KevinOwens #JohnCena #SmackDown #WweSmackdownمن اللحظات السعيده جدا في عالم المصارعه #HappyNewYear #KevinOwens #JohnCena #SmackDown #WweSmackdown https://t.co/8lMr2M6DXZपूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में SmackDown में वापसी की है। उनकी वापसी के बाद उम्मीद की जा रही है कि WWE उन्हें Royal Rumble के लिए भी बुक कर सकता है। जॉन सीना ने अपने करियर में दो बार Royal Rumble मैच जीता है। उनके Royal Rumble में होने से शो में स्टार पावर बढ़ जाएगी। कई और स्टार्स भी वापसी कर सकते हैं। उनके रिटर्न के बाद WWE एक और स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है। WWE Royal Rumble मैच के साथ उनकी WrestleMania 38 की दुश्मनी शुरू करा सकता है। 3- जॉन सीना और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती हैJohn Cena The "Cenation Leader"@johncenatwo#JohnCena's #WWE Return Boosts Overnight #SmackDown Viewership dlvr.it/SgCfV4#JohnCena's #WWE Return Boosts Overnight #SmackDown Viewership dlvr.it/SgCfV4 https://t.co/B3MKyk8en6जॉन सीना ने अपने करियर में कई चैंपियनशिप जीती है। इस दौरान उन्होंने टैग टीम चैंपियन, यूएस चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। वो अभी तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में अब वो एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की कोशिश कर सकते हैं।गुंथर इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। ऐसे में WWE उनके और गुंथर के बीच स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है। गुंथर ने काफी कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। इस स्टोरीलाइन से गुंथर को भी काफी ज्यादा फायदा होगा।2- लोगन पॉल और जॉन सीना के बीच मैच बुक हो सकता हैWwRestlingFans@Michael__J7The next match is Undertaker vs John Cena Wm 34 #WWE2K22 #JohnCena #Undertaker #WrestleMania1The next match is Undertaker vs John Cena Wm 34 #WWE2K22 #JohnCena #Undertaker #WrestleMania https://t.co/Mu1uldvQwGलोगन पॉल ने बेहद कम समय में WWE में अपनी जगह बना ली है। रोमन रेंस के खिलाफ उनकी इन-रिंग परफॉर्मेंस को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। WWE अब उन्हें जॉन सीना के खिलाफ मैच में बुक करना चाहता है।अभी तक ये मैच बुक नहीं हुआ है लेकिन अब WWE जॉन सीना को लोगन पॉल के खिलाफ बुक कर सकता है। इस मैच से लोगन पॉल के पास अपने कैरेक्टर पर भी वर्क करने का मौका होगा। वहीं, उनके और जॉन सीना के बीच फैंस को एक दमदार मैच भी देखने को मिल सकता है।1- जॉन सीना एक और बार WWE चैंपियन बन सकते हैंMohamed@Mohamedjailan15@JohnCena @WWEUniverse @WWE Miss you Cena. #JohnCena come back again #WWE@JohnCena @WWEUniverse @WWE Miss you Cena. #JohnCena come back again #WWE https://t.co/bu5k1GPkiJ16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना पिछले करीब एक दशक से WWE के फेस स्टार रहे हैं। उन्हें पीजी एरा का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। वो इस रिकॉर्ड को रिक फ्लेयर के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में अब WWE उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका दे सकता है।अपने करियर के इस मुकाम पर भी जॉन सीना रिंग में काफी ज्यादा अच्छे नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा WWE भी उन्हें एक और टाइटल रन के लिए पुश कर सकता है, जिससे वो रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।