John Cena: WWE में जल्द ही जॉन सीना (John Cena) की वापसी देखने को मिलने वाली है। WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में ऐलान किया था कि जॉन 30 दिसंबर (भारत में 31) को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। यह WWE के लिए साल का आखिरी एपिसोड रहेगा और कंपनी ने इसे खास बनाने का निर्णय लिया है।जॉन सीना अपने रिटर्न को जरूर ही यादगार बनाना चाहेंगे। कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो सीना SmackDown में करते हुए नज़र आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो WWE दिग्गज जॉन सीना SmackDown में वापसी करने पर कर सकते हैं।4- सिर्फ प्रोमो कट करके फैंस को धन्यवाद कहेंWWE@WWEMark your calendars, @JohnCena is coming back to #SmackDown on December 30th!You won't want to miss it!138202240Mark your calendars, @JohnCena is coming back to #SmackDown on December 30th!You won't want to miss it! https://t.co/bVaiAz6rkdजॉन सीना का अचानक रिटर्न करना काफी अजीब चीज़ है। WWE के लिए 2022 काफी अच्छा रहा है और इसी कारण वो साल के अंत में फैंस को खुश करना चाहते हो। इसी वजह से शायद उन्होंने सभी को गिफ्ट के तौर पर जॉन सीना का रिटर्न दिया है। सीना यहां पर प्रोमो कट करते हुए फैंस को धन्यवाद कह सकते हैं।वो WWE की ओर से फैंस को उनके योगदान के लिए शुक्रिया कह सकते हैं। साथ ही वो यहां पर अपने बारे में भी बात कर सकते हैं। वो साधारण तरह के प्रोमो कट करते हुए फैंस को खुश कर सकते हैं। सीना की वापसी ही एक बड़ी चीज़ है। अगर वो टीवी पर सिर्फ दिखाई भी दे जाते हैं, तो फैंस खुश हो जाएंगे।3- WWE Royal Rumble 2023 मैच में एंट्री का ऐलान करेंWWE_MARK 🇦🇷@WWEMARK_10John Cena X Royal Rumble.13317John Cena X Royal Rumble. https://t.co/xmAT3KewbQRoyal Rumble 2023 इवेंट के लिए अभी से बिल्डअप शुरू हो गया है। यह कंपनी का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट है। इसमें विमेंस और मेंस के Royal Rumble मैचों के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। कोफी किंग्सटन ने थोड़े समय पहले ही मेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया था।कुछ ऐसा ही जॉन सीना करते हुए नज़र आ सकते हैं। वो SmackDown में आकर प्रोमो कट कर सकते हैं। इसी दौरान वो बता सकते हैं कि वो Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। फैंस उन्हें लंबे समय से रिंग में देखना चाहते थे और वो यहां पर अनाउंसमेंट द्वारा फैंस का दिल जीत सकते हैं।2- WrestleMania 39 में अपीयर होने का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर देंEMI LO KAN@motunerayor@the_Lawrenz John Cena entrance @ WrestleMania 25413@the_Lawrenz John Cena entrance @ WrestleMania 25 https://t.co/inRwP8ebjUकई हफ्तों से खबरें सामने आ रही हैं कि जॉन सीना WrestleMania 39 का हिस्सा बनेंगे। कई फैंस के लिए इन रिपोर्ट्स के कारण सरप्राइज खराब हो रहा है। इस चीज़ को देखते हुए WWE ने शायद जॉन सीना को लाने का निर्णय लिया है। सीना 2022 के आखिरी SmackDown के एपिसोड में बड़ा ऐलान कर सकते हैं।सीना बता सकते हैं कि वो WrestleMania 39 का हिस्सा बनेंगे। ऐसा करने पर WWE को टिकट सेलिंग, स्पॉन्सर्स समेत अन्य चीज़ों में जबरदस्त तरीके से फायदा मिल सकता है। जॉन WrestleMania 38 को मिस करते हुए नज़र आए थे। हालांकि, अगले साल वो बड़े शो का हिस्सा बन सकते हैं।1- ऑस्टिन थ्योरी के साथ कंफ्रंटेशन और ब्रॉल होWrestlingWorldCC@WrestlingWCCAustin Theory on how John Cena motivated him 4153281Austin Theory on how John Cena motivated him 💯 https://t.co/3ZVinNxJlBऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के बीच फैंस काफी समय से मैच देखने की इच्छा रख रहे हैं। जॉन सीना का ऑस्टिन थ्योरी के साथ अपनी 20वीं सालगिरह पर बैकस्टेज कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। यहां से दोनों के मैच के संकेत दे दिए गए थे। हालांकि, अब WrestleMania सीजन करीब है।इसी वजह से ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना की दुश्मनी अभी से शुरू की जा सकती है। जॉन सीना आकर प्रोमो कट कर सकते हैं। इसी बीच ऑस्टिन थ्योरी इंटरफेयर करते हुए सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। यहां दोनों के बीच ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है। फैंस सीना को एक्शन में देखना पसंद करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।