4 जबरदस्त चीज़ें जो The Rock WWE Raw के स्पेशल एपिसोड में अपनी वापसी पर कर सकते हैं

द रॉक के रिटर्न की न्यूज़ से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं
WWE फैंस द रॉक को वापसी करते हुए देखना चाहते हैं

The Rock: रॉ (Raw) की 30वीं सालगिरह को लेकर WWE फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। WWE भी इस शो को यादगार बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसी वजह से इस शो को लेकर कंपनी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) की फैमिली के कई लोग नज़र आएंगे।

फैंस को उम्मीद है कि इस बार शो में मेगास्टार द रॉक भी नज़र आ सकते हैं। द रॉक के आने से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो द रॉक WWE Raw की 30वीं सालगिरह पर वापसी करते हुए कर सकते हैं।

4- The Rock वापसी करके Vince McMahon को WWE खरीदने का ऑफर दे सकते हैं

Welcome to #TheRock! Big 2023 commit for the Saints! https://t.co/01cQSG8aJf

WWE में विंस मैकमैहन के रिटर्न के बाद से ही लगातार खबर आ रही है कि वो जल्द ही कंपनी को बेच सकते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि विंस ने WWE को सऊदी अरब की एक कंपनी को बेच दिया है। यह खबर बाद में गलत साबित हुई थी।

ऐसे में द रॉक वापस आकर लाइव टीवी पर विंस मैकमैहन को कंपनी बेचने का ऑफर दे सकते हैं। द रॉक इस बिजनेस में काफी समय से रहे हैं। इसके अलावा उनका पूरा परिवार इस बिजनेस में रहा है। ऐसे में अगर वो WWE को खरीदते हैं, तो कंपनी को ही इसका फायदा होगा।

3- शो के दौरान प्रोमो कट कर सकते हैं

Is The Rock secretly Andrew Tate's fan? https://t.co/SbRl17iZYE

Raw की 30वीं सालगिरह पर कई बड़े स्टार्स वापसी करने वाले हैं। शो के करीब पीछे तीन दशक के स्टार्स वापसी करेंगे। ऐसे में ये शो काफी ज्यादा यादगार हो सकता है। अगर इस शो में द रॉक वापस आते हैं, तो वो यहां एक जबरदस्त प्रोमो कट कर सकते हैं।

द रॉक अपने प्रोमो सैगमेंट्स के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वो अपने प्रोमो में WrestleMania में आने को लेकर भी बात कर सकते हैं। इसके अलावा वो रोमन रेंस के साथ भी अपनी स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो द रॉक और रोमन रेंस के बीच WrestleMania में मैच हो सकता है।

2- रोमन रेंस को कंफ्रंट करने के लिए

Little kid impersonates The Rock! https://t.co/zZVP0ZnY0g

शो में रोमन रेंस के सम्मान में एक सेरेमनी होगी। इस सेरेमनी में उनकी फैमिली में कई मेंबर्स हिस्सा लेंगे। ये WWE हिस्ट्री के लिए काफी ज्यादा यादगार होने वाला है क्योंकि रोमन रेंस की फैमिली के कई स्टार्स इस बिजनेस का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में अगर द रॉक वापस आते हैं, तो वो भी सेरेमनी का हिस्सा बन सकते हैं।

फैंस इस समय द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच की उम्मीद लगा रहे हैं लेकिन WWE इसे अलग तरह से बुक कर सकता है। द रॉक आकर रोमन रेंस को हेड ऑफ द टेबल मानने से इंकार कर सकते हैं। दोनों का यह कंफ्रंटेशन जबरदस्त साबित हो सकता है।

1- WWE Royal Rumble में एंट्री का ऐलान करने के लिए

This promo by the Rock on Hulk Hogan is the definition of scathing. https://t.co/Aie8gqbusJ

द रॉक अगर अगले हफ्ते Raw में आते हैं, तो वो एक धमाकेदार ऐलान कर सकते हैं। वो शो में प्रोमो कट करने के दौरान बता सकते हैं कि वो इस साल होने वाले Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि वो WrestleMania के मेन इवेंट का भी हिस्सा बन सकते हैं।

उनके टाइटल मैच लड़ने की उम्मीदें भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। द रॉक एंट्री का ऐलान कर सकते हैं, जिस तरह से WWE पहले ही इस बात का ऐलान कर चुका है कि चोट के बाद कोडी वापसी करने वाले हैं। द रॉक के Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने से शो को भी काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment