SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अच्छा था और यहां पर रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी का ऐलान हो गया। अगले हफ्ते ट्राइबल चीफ नज़र आएंगे और वो यहां एक अहम किरदार निभा सकते हैं। एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था जहां जे उसो (Jey Uso) ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को अपने बाल और बियर्ड को ट्रिम करने के लिए कहा था।जे उसो ने यह भी कहा था कि अगला हफ्ता सैमी ज़ेन के लिए यादगार रहेगा। कई ऐसी चीज़ें हैं जो सैमी ज़ेन के साथ देखने को मिल सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो रोमन रेंस, सैमी ज़ेन के साथ SmackDown के अगले एपिसोड में कर सकते हैं।4- द ब्लडलाइन के प्रति वफादारी दिखाने के लिए सैमी ज़ेन का सम्मान होSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sami Zayn about to pull up to #SmackDown like this NEXT WEEK.#WWE4910Sami Zayn about to pull up to #SmackDown like this NEXT WEEK.#WWE https://t.co/WqFkuygWWgसैमी ज़ेन पर ब्लडलाइन को थोड़ा शक था। जे उसो को सैमी बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। साथ ही रोमन को भी ज़ेन पर जरूर थोड़ा संदेह था। इसी वजह से उन्होंने Survivor Series WarGames में जिमी उसो के पहले सैमी ज़ेन को भेजा था। हालांकि, सैमी ने ओवेंस को धोखा देकर अपनी वफादार दिखाई।इसके बाद सैमी को रोमन रेंस के साथ अभी तक सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिला है। इसी कारण SmackDown के अगले एपिसोड में जब रोमन रेंस आएंगे, वो यहां सैमी की तारीफ करते हुए उनका सम्मान कर सकते हैं। यह चीज़ जरूर ही पूर्व NXT चैंपियन को सालों तक याद रहेगी।3- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन से ढेरों सवाल करना और फिर से वफादारी दिखाने के लिए कहनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_New look for @SamiZayn? #SmackDown #WWE4813New look for @SamiZayn? 👀#SmackDown #WWE https://t.co/4CnggycsbOसैमी ज़ेन ने जरूर ही Survivor Series WarGames में केविन ओवेंस को धोखा देकर ब्लडलाइन का साथ दिया है। हालांकि, इससे यह साबित नहीं होता है कि वो पूरी तरह से ओवेंस के खिलाफ हो गए हैं क्योंकि वो इवेंट के बाद द प्राइजफाइटर पर हमला नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से रोमन उन्हें टास्क दे सकते हैं।रोमन रेंस SmackDown के अगले एपिसोड में सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस के खिलाफ लड़ने या फिर उनपर हमला करने के लिए कहते हुए फिर से वफादारी पेश करने के लिए कह सकते हैं। यह चीज़ बहुत रोचक रहेगी क्योंकि दोनों पूर्व दोस्तों को रिंग में लड़ते हुए देखकर फैंस खुश होंगे।2- सैमी ज़ेन पर हमला करके उन्हें ब्लडलाइन से बाहर करनाAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltWill Sami Zayn get the haircut!?‍♂️ #Smackdown132Will Sami Zayn get the haircut!?👀🔥💇‍♂️ #Smackdown https://t.co/BvU8oM87muसैमी ज़ेन काफी महीनों से ब्लडलाइन में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। आखिर उन्हें मौका मिल गया और अब ब्लडलाइन के सभी सदस्य इससे खुश हैं। ज़ेन असल में समोअन परिवार का हिस्सा नहीं हैं और वो बाहर के व्यक्ति हैं। इसी वजह से रोमन कभी भी सैमी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करेंगे।अगर उन्हें किसी तरह से गवाह या प्रूफ मिल गया हो, तो वो सैमी को बाहर कर सकते हैं। SmackDown के अगले एपिसोड में हो सकता है कि रोमन रेंस, सैमी की सच्चाई फैंस के सामने लाएं और उनपर हमला करते हुए उन्हें फैक्शन से बाहर कर दें। यह काफी बड़ा सरप्राइज रहेगा।1- Honorary Uce से सीधा मुख्य सदस्य बनानाWWE on FOX@WWEonFOXTHE ONES! @WWERomanReigns @WWEUsos @WWESoloSikoa @SamiZayn @HeymanHustle #SmackDown6925840THE ONES! ☝️@WWERomanReigns @WWEUsos @WWESoloSikoa @SamiZayn @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/ydNbgLI6xaसैमी ज़ेन को ब्लडलाइन में शामिल करने में जिमी उसो का बड़ा किरदार था। हालांकि, उस समय ज़ेन पूरी तरह से ब्लडलाइन का हिस्सा थे। बाद में रोमन रेंस ने खुश होकर सैमी को Honorary Uce का पद दे दिया था। हालांकि, ज़ेन ने फैक्शन का काफी साथ दिया है।इसी वजह से रोमन रेंस अब खुश होकर सैमी ज़ेन को Honorary Uce के पद से हटा सकते हैं। वो इस सुपरस्टार को ब्लडलाइन का पूरी तरह से सदस्य बना सकते हैं। अगर इसी बीच सैमी ज़ेन का नाम बदलकर सैमी उसो रख दिया गया, तो यह बहुत ही बड़ा सरप्राइज माना जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।