Roman Reigns: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया। बाद में उन्होंने द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ मिलकर केविन पर हमला किया। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने रोमन पर हमला करके उन्हें धोखा दे दिया और फिर सभी ने पूर्व NXT चैंपियन पर अटैक किया।इसी बीच जे उसो बैकस्टेज चले गए। अब फैंस यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि आगे क्या होगा। इसी कारण SmackDown के अगले एपिसोड पर फैंस की नज़रें टिकी हैं। रोमन यहां आकर कुछ जबरदस्त चीज़ें कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस SmackDown में कर सकते हैं।4- WWE SmackDown में Roman Reigns अपने भाई Jey Uso से Sami Zayn पर हमला नहीं करने का कारण पूछ सकते हैंPro Wrestling Finesse@ProWFinesseThe inevitable Roman Reigns vs. Jey Uso trilogy is going to be special.6854491The inevitable Roman Reigns vs. Jey Uso trilogy is going to be special. https://t.co/3LH7I8lK7Xसैमी ने रोमन रेंस पर स्टील चेयर से हमला किया था। यह देखकर द ब्लडलाइन के सभी सदस्य चौंक गए थे और फिर जिमी उसो ने उनकी हालत खराब की। सोलो ने भी ज़ेन पर बुरी तरह से अटैक किया। हालांकि, जे उसो ने इस दौरान कुछ नहीं किया और यह देखकर सभी चौंक गए थे।वो काफी भावुक नज़र आ रहे थे और बैकस्टेज चले गए थे। SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस अपने फैक्शन के साथ आ सकते हैं और फिर रिंग में फैंस के बीच जे से सैमी पर अटैक नहीं करने और बैकस्टेज चले जाने का कारण पूछ सकते हैं। फैंस जरूर जे से कारण सुनने के लिए उत्साहित होंगे।3- कोडी रोड्स के साथ कंफ्रंटेशन होWWE@WWEREIGNS. RHODES. WRESTLEMANIA.Can @CodyRhodes dethrone @WWERomanReigns this April at #WrestleMania or will the Head of the Table reign supreme?390925178REIGNS. RHODES. WRESTLEMANIA.Can @CodyRhodes dethrone @WWERomanReigns this April at #WrestleMania or will the Head of the Table reign supreme? https://t.co/TuTzUCgBtcकोडी रोड्स ने 2023 का मेंस Royal Rumble मैच जीता और उन्होंने फिर Raw के एपिसोड में ऐलान किया कि वो WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। रोमन रेंस SmackDown में प्रोमो कट कर सकते हैं।इसी बीच कोडी रोड्स का थीम सॉन्ग बज सकता है और वो रिंग में आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट कर सकते हैं। दोनों के बीच बहस देखने को मिल सकती है और रोड्स यहां इमोशनल अंदाज में नया वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा कर सकते हैं। रोमन और कोडी को रिंग में आमने-सामने देखना खास रहेगी।2- कोडी रोड्स के साथ ब्रॉल होIMPAULSIVE@impaulsive.@CodyRhodes sends a MESSAGE to @WWERomanReigns 64772.@CodyRhodes sends a MESSAGE to @WWERomanReigns 👀👊 https://t.co/Tx6fY4G4hNकोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच WrestleMania 39 के मेन इवेंट में मैच होगा। इसी वजह से WWE दोनों ही दिग्गजों की दुश्मनी को एक अलग ही स्तर पर लेकर जाने की कोशिश करेगा। इसके लिए उन्हें शुरुआत ही धमाकेदार तरीके से करनी होगी। इसी कारण उनके बीच ब्रॉल बुक किया जा सकता है।कोडी रोड्स और रोमन रेंस एक-दूसरे की पर्सनल बातों को सामने ला सकते हैं और फिर दोनों का गुस्सा फुट सकता है। वो मिलकर एक-दूसरे पर बुरी तरह से हमला कर सकते हैं और ब्रॉल हो सकता है। यहां द ब्लडलाइन का पलड़ा नंबर्स में बढ़त के कारण रोड्स पर भारी रह सकता है।1- रोमन रेंस SmackDown में सैमी ज़ेन से उनपर हमला करने का कारण पूछ सकते हैंWWE@WWEAN HONORARY UCE NO MORE!@SamiZayn has just betrayed @WWERomanReigns and the entire Bloodline at #RoyalRumble!513469231AN HONORARY UCE NO MORE!@SamiZayn has just betrayed @WWERomanReigns and the entire Bloodline at #RoyalRumble! https://t.co/ZtzAF1xGGDRoyal Rumble 2023 में सबसे शॉकिंग चीज़ सैमी ज़ेन का केविन ओवेंस के बजाय रोमन रेंस पर हमला करना है। रोमन रेंस इससे बहुत शॉक रह गए थे और उस समय उन्होंने पूर्व NXT चैंपियन पर गुस्सा निकाल दिया। हालांकि, वो कारण नहीं पूछ पाए और वो अब SmackDown में सैमी को सफाई देने का एक मौका दे सकते हैं।वो ब्लू ब्रांड के एपिसोड में प्रोमो कट कर सकते हैं और फिर सैमी ज़ेन को बुला सकते हैं। वो ज़ेन से शांति से बात करके हमला करने का कारण पूछ सकते हैं। अगर यह सैगमेंट प्लान किया जाता है, तो फिर ज़ेन का जवाब सुनना बहुत रोचक रहेगा। वो इस बात का जरूर खुलासा करेंगे कि उन्होंने ब्लडलाइन से पहले दोस्त को क्यों चुना।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।