4 बड़े रैसलर्स जिनका सामना अब तक द अंडरटेकर से रैसलमेनिया में नहीं हुआ है

Hulk Hogan could have ended The Undertaker's streak way back

जब द अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक से सबकी पहचान कराई गई तब WWE ने उन्हें बड़े स्टार्स के साथ बुक ना करने की गलती नहीं की। लेकिन फिर भी कुछ बड़े नाम अभी भी बचते हैं जिनका सामना अबतक द अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया में नहीं हुआ है। अबतक द अंडरटेकर 24 रैसलमेनिया का हिससा रह चुके हैं लेकिन फिर भी हमें इन स्टार्स के साथ उनका मुकाबला नहीं देखने को मिला है। इस लिस्ट में जॉन सीना का नाम भी होता लेकिन इस साल हमें इनका रैसलमेनिया मुकाबला देखने को मिल गया जो कि काफी कम समय तक चला था। आइए जानते हैं उन 4 बड़े रैसलर्स के बारे में जिन्होंने अब तक रैसलमेनिया में द अंडरटेकर का सामना नहीं किया है।

#4 हल्क होगन

साल 1991 के सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में द अंडरटेकर ने WWE चैंपियनशिप के लिए होगन को हराया था जिसके 6 दिनों बाद डिस ट्यूसडे इन टेक्सस नाम के पीपीवी में होगन ने अपनी चैंपियनशिप वापस जीत ली। इसके 11 सालों बाद साल 2002 के जजमेंट डे में एक बार फिर द अंडरटेकर ने होगन को WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए हराया। सिर्फ इन 3 पे-पर-व्यू में द अंडरटेकर और होगन ने रिंग में लड़ाई की। साल 1991 में द अंडरटेकर ने जिमी सनुका का सामना रैसलमेनिया में किया और साल 2002 में इनका सामना एक डिसक्वालिफिकेशन मैच में रिक फ्लेयर के साथ हुआ।

#3 स्टिंगSting vs The Undertaker would have been amazing

स्टिंग को सबसे महान रैसलर्स में से एक माना जाता है लेकिन WCW के लिए इनकी भक्ति के कारण वह उन रैसलर्स में से एक बन गए जिन्होंने WWE में कदम ना रखा हो लेकिन ऐसा सिर्फ साल 2014 तक था। WWE यूनिवर्स ने कभी भी स्टिंग बनाम द अंडरटेकर का मैच नहीं देखा था। द अंडरटेकर के गिमिक को अपनाने से पहले WCW में दोनों रैसलर्स का सामना जरूर हुआ था। लेकिन साल 2014 में जब स्टिंग WWE में आए तब काफी उम्मीद की जा रही थी कि दोनों रैसलर्स का सामना रैसलमेनिया में होगा लेकिन इनका इस्तेमाल सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच की दुश्मनी को बढ़ाने में किया गया। रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 28 में स्टिंग और अंडरटेकर का मैच लगभग तय भी हो चुका था।

#2 कर्ट एंगलA perfect match for WrestleMania

लगभग पूरे साल तक का टेकर के साथ दुश्मनी करने के बाद रैसलमेनिया 22 में अंडरटेकर का सामना मार्क हेनरी के साथ हुआ। उस समय द अंडरटेकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए कर्ट एंगल के साथ दुश्मनी में थे। आखिर में मार्क हेनरी के कारण था द अंडरटेकर कर्ट एंगल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हार गए जिससे हमें इनका मुकाबला रैसलमेनिया में देखने को मिला।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिनA WrestleMania stunner?

ब्रेट हार्ट ने द अंडरटेकर, साइको सईद, वेदर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ हुआ मैच जीता जब साल 1997 को शॉन माइकल्स ने अपनी चैंपियनशिप वेकेंट की थी। बार्ट ने इस मुकाबले को जीतकर अगली रात रॉ में साइको सिड के खिलाफ चैंपियनशिप गवा दी। इसके बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट ने अपनी दुश्मनी जारी रखी और वहीं अंडरटेकर ने टाइटल के लिए साइको सिड को रैसलमेनिया में चैलेंज किया। यह इकलौती स्टोरीलाइन जिससे द अंडरटेकर और स्टीव ऑस्टिन का मुकाबला रैसलमेनिया में देख सकता था। लेखक- निखिल चौहान अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications