#3 स्टिंग स्टिंग को सबसे महान रैसलर्स में से एक माना जाता है लेकिन WCW के लिए इनकी भक्ति के कारण वह उन रैसलर्स में से एक बन गए जिन्होंने WWE में कदम ना रखा हो लेकिन ऐसा सिर्फ साल 2014 तक था। WWE यूनिवर्स ने कभी भी स्टिंग बनाम द अंडरटेकर का मैच नहीं देखा था। द अंडरटेकर के गिमिक को अपनाने से पहले WCW में दोनों रैसलर्स का सामना जरूर हुआ था। लेकिन साल 2014 में जब स्टिंग WWE में आए तब काफी उम्मीद की जा रही थी कि दोनों रैसलर्स का सामना रैसलमेनिया में होगा लेकिन इनका इस्तेमाल सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच की दुश्मनी को बढ़ाने में किया गया। रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 28 में स्टिंग और अंडरटेकर का मैच लगभग तय भी हो चुका था।
Edited by Staff Editor