वह दिन चले गए जब प्रो रैसलिंग के टॉप पर पहुँचने के लिए सिर्फ अच्छे रिंग कौशल की जरूरत थी। बदलते समय के साथ अब इन सुपरस्टार्स को मीडिया और तमाम इंटरव्यू में जाना होता है। इन सब कारणों से ज्यादातर सुपरस्टार्स ने माइक कौशल को भी सीखा है और कुछ को तो माइक पर प्रोमो कट करने में महारथ भी हासिल हो गयी है।
रिक फ्लेयर ने अपने WWF और WWE कार्यकाल के दौरान माइक कौशल को काफ़ी मशहूर बनाया। आज के समय में उसी का अनुसरण करते हुए द मिज़, एलेक्सा ब्लिस और कार्मेला जैसे सुपरस्टार अपने कमजोर रिंग वर्क की भरपाई अपने शानदार प्रोमो देकर करते हैं।
लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो रिंग में तो शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन कमजोर माइक कौशल के कारण अपनी आवाज़ से दर्शको को लुभा नही बना पाते। सबसे बढ़िया उदाहरण : द ब्लजिन ब्रदर्स
4. असुका
असुका फिलहाल कम्पनी में सबसे ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। 914 दिन तक लगातार बिना कोई भी मैच गवाए वह सबसे ज्यादा दिन तक अविजित रहने वाली रैसलर हैं। वह मौजूदा रोस्टर में तकनीकी रूप से सबसे सक्षम सुपरस्टार हैं और आगे चलकर वह इस दशक की सबसे महान महिला रैसलर भी बनेंगी। आजतक जिस एकमात्र कारण की वजह से वह में रोस्टर पर कामयाबी हासिल नही कर सकी हैं वह है, उनकी बेहद कमजोर माइक स्किल्स। भले ही उन्होंने खुद के कैरेक्टर को निखारा हो लेकिन अभी भी उनको प्रोमो कट करने में काफी मशक्कत करनी होती है। जहाँ एक तरफ नाकामुरा जैसे सुपरस्टार अपनी कमजोर माइक स्किल्स को ही अपना मुख्य हथियार बना रहे हैं, वही असुका हमेशा से ही एक दो शब्दों पर ही अटकी रहती हैं।
3. फिन बैलर
फ़िन WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं और वह WWE में आने से पहले ही न्यू जापान प्रो रैसलिंग में बुलेट क्लब के सदस्य के रूप में काफी नाम कमा चुके हैं। WWE में आने के बाद बैलर बहुत जल्दी ही NXT के टॉप स्टार बन गए और उन्होंने अपना रॉ डेब्यू किया। लेकिन काफी उतार चढ़ाव के बाद वह अभी भी बिना किसी अच्छी स्टोरीलाइन के मिड कार्ड में फंसे हुए हैं। बैलर की कमजोर बुकिंग का कारण उनका रिंग में काम नहीं बल्कि उनकी औसत दर्जे का माइक कौशल है। वह अपनी माइक स्किल्स से अपने किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाते हैं। वो तो भला हो उनकी डीमन किंग गिमिक का वरना वह NXT क्राउड के सामने भी संघर्ष ही करते रहते। बैलर का हील टर्न उनकी मदद कर सकता है। NJPW में उनके प्रोमो अच्छे होते थे, जिसका एक बड़ा कारण उनका विलेन का किरदार था। इससे उनको अपने माइक कौशल को ठीक करने का पर्याप्त समय मिलता था।
2. डेनियल ब्रायन
ब्रायन वर्तमान समय के सबसे बढ़िया रैसलर्स में से एक हैं। चाहे बात करें तकनीकी मूव्स, हाई फ्लाइंग मूव्स या फिर सबमिशन मूव्स ब्रायन के तरकश में हर वो तीर है जो किसी भी रैसलर को इंडस्ट्री का टॉप स्टार बना सकता है। वह सम्भवतः आज के दौर में दर्शकों से सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले रैसलर और स्मैकडाउन लाइव के टॉप बेबीफेस रैसलर हैं। लेकिन माइक स्किल्स की बात करें तो यहाँ ब्रायन प्रोमो कट करने में काफी पीछे नजर आते हैं। कुछ अवसरों पर ब्रायन ने काफी बढ़िया प्रोमो कट किये थे लेकिन अवसरों की गिनती काफ़ी कम है। 'येस चैंट्स ' को छोड़ दिया जाए तो तो वह सिर्फ़ लिखी-लिखाई बातों को पढ़ते हुए नजर आते हैं।
1. रोमन रेंस
इसमें कोई शक नहीं कि रोमन रेंस एक बहुत ही प्रतिभाशाली रैसलर हैं। वह दिन प्रतिदिन एक से बढ़कर एक बढ़िया मैच देते रहते हैं। मैचों के दौरान गलतियों की बात करें तो रोमन सबसे कम गलतियां करते हैं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में काफ़ी कुछ हासिल कर लिया है और वह सम्भवतः WWE के अगले पोस्टर बॉय हैं। एकमात्र जगह जहाँ रोमन रेंस मात खाते हैं वह है उनकी बेहद कमजोर माइक स्किल्स। उनको प्रोमो कट करने में हमेशा से ही काफी मशक्कत करनी होती है और वह काफी दिक्कतों से दो चार होते हैं। इसके कारण उनको दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलती रहती है। कुछ उनको प्यार देते हैं तो कुछ उनका उपहास करते हैं। रोमन सम्भवत: वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और अगर वह अपनी माइक स्किल्स को सुधार लें तो यह इस बात पर मुहर भी लगा देगा। लेखक- साग्निक, अनुवादक- उत्कर्ष