WrestleMania 35 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स

Enter caption

रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है और फैंस ने इस बात का अंदाजा लगाना शुरु कर दिया है कि शो का मैच कार्ड कैसा होने वाला है। जैसा कि सबको पता है रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा शो है, तो इसके लिए माहौल काफी अद्भुत होता है। हालांकि, कुछ बड़े सुपरस्टार्स का शो में रैसलिंग करना संभव नहीं लग रहा है।

WWE अपने फैंस को कुछ ऐसा देने की भरपूर कोशिश करेगी जिसको वे लंबे समय तक याद रख सकें। हालांकि, कंपनी के कुछ बड़े सुपरस्टार्स के बाहर होने की स्थिति में WWE को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उदाहरण के लिए कंपनी के पास उनके टॉप स्टार रोमन रेंस इस साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए मौजूद नहीं हैं। रोमन के अलावा भी कई सुपरस्टार हैं, जो 7 अप्रैल (भारत में 8 अप्रैल) को रैसलिंग नहीं कर सकेंगे। एक नजर उन चार बड़े सुपरस्टार्स पर, जो इस साल के सबसे बड़े शो पर शायद रैसलिंग नहीं करेंगे।

#4 केविन ओवेंस

Enter caption

अक्टूबर में केविन ओवेंस को दो बार घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था और इसके कारण उन्हें काफी लंबा समय रिंग से बाहर बिताना पड़ रहा है। हालांकि, 2 फरवरी को एक ट्वीट करके ओवेंस ने ट्विटर पर जानकारी दी। ओवेंस ने दावा किया था कि उन्होंने एडम कोल के साथ रैसलिंग की है, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। हालांकि, इससे पहले कि लोग उनकी वापसी को लेकर ज़्यादा उत्साहित हों, ओवेंस ने एक और ट्वीट किया।

दूसरे ट्वीट में ओवेंस ने लिखा, "मैं उन लोगों की प्रशंसा करता हूं जो मेरे ट्वीट से उत्साहित हुए थे लेकिन मैं अपने घर में कुछ फर्नीचर रखने की शुरुआत कर रहा हूं। जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता मैं WWE में वापसी नहीं कर सकता और शायद इसमें मुझे कुछ और महीने लग जाएंगे।"

Get WWE News in Hindi here

#3 द अंडरटेकर

Enter caption

पिछले कुछ सालों से रैसलमेनिया को इतना स्पेशल बनाने में अंडरटेकर ने काफी बड़ी भूमिका निभाई है। ब्रॉक लैसनर द्वारा हराए जाने से पहले अंडरटेकर ने लगातार 21 बार रैसलमेनिया पर जीत हासिल की थी जो कि काफी शानदार रिकॉर्ड है। रैसलमेनिया 35 की तैयारियों के शुरु होते ही अंडरटेकर के बारे में भी अफवाहें उड़ने लगी हैं। हालांकि, इस बार की अफवाहों की मानें तो अंडरटेकर रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

जैसा कि हमने पहले रिपोर्ट किया था कि कंपनी अंडरटेकर को शो पर कैमियो रोल देने का प्लान बना रही है लेकिन उस रिपोर्ट के बाद चीजें केवल खराब होती गई हैं। द अंडरटेकर ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के बायो से WWE से जुड़ा हर संबंध हटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक वेबसाइट का नाम अपने बायो में डाला है जिसके द्वारा उन्हें WWE के बाहर कहीं बुक किया जा सकता है।

#2 बतिस्ता/ ट्रिपल एच

Enter caption

रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच मुकाबले को लेकर खूब अफवाहें चल रही हैं लेकिन इस मुकाबले का हो पाना संभव नहीं लग रहा है। ट्रिपल एच के चोटिल होने और बतिस्ता के काफा व्यस्त शेड्यूल के बावजूद WWE फैंस इन दो दिग्गजों को लड़ते हुए देखना चाहते हैं। इस मैच को लेकर जो माहौल बन रहा है, वह जगजाहिर है क्योंकि रैसलिंग फैंस इन दो दिग्गजों के बीच लंबे समय से मुकाबला होते देखना चाह रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रिपल एच रैसलमेनिया में रैसलिंग करने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। ट्रिपल एच की उम्र लगातार बढ़ रही है तो ऐसे में वह रैसलिंग करके एक और घातक चोट लगाने का खतरा नहीं ले सकते हैं। हम यह कह सकते हैं कि 7 अप्रैल के शो पर ट्रिपल एच रैसलिंग नहीं करने वाले हैं और बतिस्ता के केस में भी यह कहा जा सकता है कि वह रैसलिंग में वापसी नहीं करने वाले हैं।

#1 जॉन सीना

Enter caption

इस बात की अफवाहें काफी तेजी के साथ चली थीं कि WWE ने रैसलमेनिया से पहले जॉन सीना का मुकाबला लार्स सुलिवन के खिलाफ तय किया है। सीना फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी थी क्योंकि उन्होंने पिछले साल के रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ मुकाबले के बाद से कोई वन ऑन वन मुकाबला नहीं लड़ा था। हालांकि, लार्स सुलिवन को जनवरी में दिमागी समस्या से जूझना पड़ा और वह तभी से WWE से गायब हैं।

इसका मतलब यह है कि हम जॉन सीना को सिंगल्स मुकाबला लड़ते हुए फिलहाल नहीं देख सकते हैं। हाल ही में यह भी पता चला है कि फिल्म की शूटिंग कर सीना के आगामी प्रोजेक्ट उन्हें 1 अप्रैल तक व्यस्त रखने वाले हैं। इसका साफ मतलब है कि सीना के पास सबसे बड़े शो पर जाने के लिए कोई फ्यूड बनाने का समय नहीं है और हम यह कह सकते हैं कि वह रैसलमेनिया 35 पर रैसलिंग नहीं करेंगे।