WWE या दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में सभी सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए पुश देना असंभव है। इसलिए इस इंडस्ट्री में मिड-कार्ड और लोअर-कार्ड डिवीजंस की शुरुआत हुई थी। कुछ सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड और यूनिवर्सल टाइटल जीतने की होड़ लगी रहती है, वहीं कुछ आईसी और यूएस चैंपियनशिप जीतने की कोशिशों में लगे रहते हैं।
इनके अलावा कुछ जॉबर रेसलर्स की भूमिका निभाते हुए भी नजर आते हैं। वहीं टैग टीम भी पिछले कई दशकों से फैंस का भरपूर मनोरंजन करती आ रही हैं। WWE के इतिहास में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन, द डड्ली बॉयज़ और द हार्डी बॉयज़ जैसी आइकॉनिक टीम देखी गई हैं, जिन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं।
कई बार इन टैग टीम सुपरस्टार्स को सिंगल्स स्टोरीलाइंस में भी शामिल कर दिया जाता है, जिससे उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने के भी मौके मिलते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 आइकॉनिक टैग टीमों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके सभी मेंबर्स WWE चैंपियन नहीं बन पाए।
द हार्डी बॉयज़ के दोनों मेंबर्स नहीं बन पाए WWE चैंपियन
जैफ हार्डी और उनके बड़े भाई मैट हार्डी पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग बिजनेस से जुड़े रहे हैं। WWE को जॉइन करने के कुछ साल बाद उन्हें एक-दूसरे का टैग टीम पार्टनर बनाया गया और शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 2 भाइयों की ये जोड़ी WWE की सबसे आइकॉनिक टैग टीमों में से एक बनने वाली है।
दोनों एक टीम के तौर WWE में 8 बार टैग टीम चैंपियन बने। जहां तक सिंगल्स करियर की बात है, जैफ WWE में 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बने, उन्होंने एक बार WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को 2 बार जीता था। दूसरी ओर उनके भाई मैट ये उपलब्धि अपने नाम कभी नहीं कर पाए। हालांकि वो कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में शामिल रहे, लेकिन जीत कभी नहीं मिल पाई।
द न्यू डे
साल 2014 में बिग ई, कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को साथ लाकर 'द न्यू डे' नाम की टीम का गठन किया गया था। ये टीम WWE में 11 बार टैग टीम चैंपियन बन चुकी है, लेकिन बिग ई अब इस ग्रुप से अलग हो चुके हैं। इस टीम से सबसे पहले WWE चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार कोफी किंग्सटन रहे।
किंग्सटन WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। वहीं बिग ई ने इस साल Money in the Bank लैडर मैच जीता था और उन्होंने हाल ही के एक Raw एपिसोड में बॉबी लैश्ले पर ब्रीफ़केस को कैशइन कर चैंपियनशिप अपने नाम की है। दुर्भाग्यवश ज़ेवियर वुड्स अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
द मिज और जॉन मॉरिसन
साल 2007 में द मिज और जॉन मॉरिसन की टीम का गठन किया गया और अगले कुछ सालों तक कंपनी में एक टॉप टैग टीम की भूमिका निभाते रहे। दोनों WWE में 6 बार टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। दोनों के सिंगल्स करियर की बात करें तो मिज 2 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं, लेकिन मॉरिसन को अपने सिंगल्स करियर में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई। मॉरिसन पूर्व WWE आईसी चैंपियन रहे हैं और उन्हें कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अवसर भी मिले, लेकिन WWE चैंपियन बनने का गौरव उन्हें आज तक प्राप्त नहीं हुआ है।
द वायट फैमिली
द वायट फैमिली का गठन शुरुआत में ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को साथ लाकर किया गया था। आगे चलकर इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन भी शामिल हुए, वहीं थोड़े-थोड़े समय के लिए रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन भी इसके मेंबर के तौर पर नजर आए थे।
इन सभी में से ब्रे वायट, स्ट्रोमैन, ऑर्टन और ब्रायन WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं, लेकिन रोवन और हार्पर कभी चैंपियन नहीं बन पाए। ये भी बेहद चौंकाने वाली बात है कि इन 6 में से 4 सुपरस्टार्स कंपनी छोड़ चुके हैं, वहीं हार्पर स्वर्ग सिधार चुके हैं।