WWE या दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में सभी सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए पुश देना असंभव है। इसलिए इस इंडस्ट्री में मिड-कार्ड और लोअर-कार्ड डिवीजंस की शुरुआत हुई थी। कुछ सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड और यूनिवर्सल टाइटल जीतने की होड़ लगी रहती है, वहीं कुछ आईसी और यूएस चैंपियनशिप जीतने की कोशिशों में लगे रहते हैं।इनके अलावा कुछ जॉबर रेसलर्स की भूमिका निभाते हुए भी नजर आते हैं। वहीं टैग टीम भी पिछले कई दशकों से फैंस का भरपूर मनोरंजन करती आ रही हैं। WWE के इतिहास में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन, द डड्ली बॉयज़ और द हार्डी बॉयज़ जैसी आइकॉनिक टीम देखी गई हैं, जिन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं।कई बार इन टैग टीम सुपरस्टार्स को सिंगल्स स्टोरीलाइंस में भी शामिल कर दिया जाता है, जिससे उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने के भी मौके मिलते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 आइकॉनिक टैग टीमों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके सभी मेंबर्स WWE चैंपियन नहीं बन पाए।द हार्डी बॉयज़ के दोनों मेंबर्स नहीं बन पाए WWE चैंपियनFuture Joey@JoeyJohnelaThe new Hardy Boyz twitter.com/Kevdeezy88/sta…kevin! ケビン クーク@Kevdeezy88idk if i mentioned this but 13 days ago i wrestled for the biggest promotion in the pnw in front of 500+ ppl for the tag titles which have been challenged for by teams such as mexiblood lax war beast 1% and los parksi have photo evidence in case you doubt me📸 lady bell photos6:27 AM · Sep 11, 202141idk if i mentioned this but 13 days ago i wrestled for the biggest promotion in the pnw in front of 500+ ppl for the tag titles which have been challenged for by teams such as mexiblood lax war beast 1% and los parksi have photo evidence in case you doubt me📸 lady bell photos https://t.co/ndypvne7FD1:49 AM · Oct 11, 2018The new Hardy Boyz twitter.com/Kevdeezy88/sta… https://t.co/OF4Y2763lPजैफ हार्डी और उनके बड़े भाई मैट हार्डी पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग बिजनेस से जुड़े रहे हैं। WWE को जॉइन करने के कुछ साल बाद उन्हें एक-दूसरे का टैग टीम पार्टनर बनाया गया और शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 2 भाइयों की ये जोड़ी WWE की सबसे आइकॉनिक टैग टीमों में से एक बनने वाली है।Scott@PhenomenalOmegaRemember being so excited leading up to seeing The Hardy Boyz Live 4 years ago for the first time was an awesome night.Hope i get to see them both Live again someday in the future.4:54 AM · Sep 16, 2021Remember being so excited leading up to seeing The Hardy Boyz Live 4 years ago for the first time was an awesome night.Hope i get to see them both Live again someday in the future. https://t.co/3KQ2y7l3Sdदोनों एक टीम के तौर WWE में 8 बार टैग टीम चैंपियन बने। जहां तक सिंगल्स करियर की बात है, जैफ WWE में 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बने, उन्होंने एक बार WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को 2 बार जीता था। दूसरी ओर उनके भाई मैट ये उपलब्धि अपने नाम कभी नहीं कर पाए। हालांकि वो कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में शामिल रहे, लेकिन जीत कभी नहीं मिल पाई।