WrestleMania: WWE के सबसे बड़े फैनबेस की बात करें तो इस लिस्ट में भारत का नाम सबसे ऊपर के स्थानों पर आता है। यहां लाखों प्रो रेसलिंग फैंस मौजूद हैं, जो अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के मैच और सैगमेंट्स को कभी मिस नहीं करना चाहते। कंपनी के CEO, निक खान (Nick Khan) ने हाल ही में बताया था कि वो जल्द भारत में इवेंट के आयोजन का प्लान कर रहे हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत में प्रो रेसलिंग के लाखों फैंस हैं, इसलिए विचार किया जाए तो यहां WrestleMania जैसे बड़े इवेंट के आयोजन पर कंपनी को जरूर विचार करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सबसे बड़े स्टेडियम्स के बारे में, जहां WWE भारत में WrestleMania का आयोजन कर सकती है।
4)जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में WWE WrestleMania धमाल मचा सकता है
WrestleMania अब साल में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक बन चुका है, इसलिए हजारों लोग इस इवेंट को लाइव देखने आते रहे हैं। वहीं लाखों लोग टीवी पर भी इसका लुत्फ उठा रहे होते हैं, लेकिन इतने बड़े इवेंट के लिए स्टेडियम का भी बड़ा होना जरूरी है।
दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एथलेटिक्स और फुटबॉल इवेंट्स आयोजित होते रहे हैं, जिसमें एक समय पर 60 हजार से अधिक लोग इवेंट का लाइव मजा ले सकते हैं। दिल्ली इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के रूप में एक बहुत बड़े इवेंट की मेजबानी कर चुका है, इसलिए देश की राजधानी में WrestleMania भी अपना परचम लहरा सकता है।
3)ईडन गार्डन्स
ईडन गार्डन्स की गिनती दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम्स में की जाती है, जो कोलकाता में स्थित है। ये मैदान नियमित रूप से कई बड़े मैचों की मेजबानी करता रहा है, जिनमें क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच भी शामिल हैं। यहां तक कि 1987 वर्ल्ड कप का फाइनल भी इसी मैदान में खेला गया था।
ईडन गार्डन्स में एकसाथ 68 हजार लोग WrestleMania जैसे बड़े इवेंट को लाइव देख सकते हैं। कोलकाता बहुत बड़ा शहर है और यहां के लोगों को खेलों से बहुत लगाव होता है, इसलिए मेनिया के आयोजन के लिए ईडन गार्डन्स सबसे अच्छे विकल्पों में से एक हो सकता है।
2)सॉल्ट लेक स्टेडियम
सॉल्ट लेक स्टेडियम भी कोलकाता में स्थित है, जिसे बड़े स्तर पर होने वाले एथलेटिक और फुटबॉल इवेंट्स के आयोजन के लिए जाना जाता है। इस स्टेडियम का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जिसकी शुरुआत 1984 में की गई थी। यहां निरंतर बड़े फुटबॉल मैचों का आयोजन होता रहता है।
ये बात भी आपको हैरान कर सकती है कि 2017 में हुआ अंडर-17 FIFA वर्ल्ड कप फाइनल भी इसी स्टेडियम में हुआ था, जहां स्पेन को हराकर इंग्लैंड चैंपियन बना था। ये दर्शाता है कि सॉल्ट लेक स्टेडियम को बड़े इवेंट्स और मैचों की मेजबानी करने का काफी अनुभव है और इसमें 85 हजार लोगों की संख्या में लोग एकसाथ समा सकते हैं। वहीं भारतीय फैंस का जोश हर एक इवेंट को यादगार बना सकता है, इसलिए भारतीय लोग WrestleMania को भी ऐतिहासिक बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
1)नरेंद्र मोदी स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2021 में इसका नाम बदल दिया गया। अब ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें एक साथ 1 लाख 32 हजार लोग इवेंट का लाइव मजा ले सकते हैं।
WrestleMania को भी आइकॉनिक जगहों पर अपने आयोजन के लिए जाना जाता है और चूंकि इस स्टेडियम का नाम भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री पर रखा गया है, इसलिए मेनिया के लिए WWE को ज्यादा प्रमोशन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहले ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैदानों में से एक बन चुका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।