इम्पैक्ट रैसलिंग में कुछ कमाल के रैसलर्स हैं जिन्हें WWE में आने से फायदा होगा।
Advertisement
इम्पैक्ट रैसलिंग जो पहले TNA के नाम से जाना जाता था, उसे पहले WCW का नया स्वरूप माना जाता था, लेकिन खराब मैनजमेंट और मौके गंवानें के कारण अब यह एक छोटी सी इकाई बनकर रह गया है।
अब चूंकि इम्पैक्ट रैसलिंग के रैसलर्स ने WWE की तरफ रुख किया है जैसे कि बॉबी रूड, EC3, एरिक यंग और अब बॉबी लैशले(संभावित), तो हम आपको बताते हैं उन 4 रैसलर्स के बारे में जिन्हें WWE में आने से फायदा होगा:
4 एडी एडवर्ड्स
एडी असल में दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। 2014 में इम्पैक्ट रैसलिंग से जुड़ने के बाद उन्होंने एक बार TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती है। अपने पूर्व पार्टनर डेवी रिचर्ड्स के साथ मिलकर उन्होंने कई बार टैग टीम टाइटल्स जीते हैं।
अब चूंकि इनमें अनुभव और एथलेटिसिज़्म का अच्छा तालमेल है तो ये 205 लाइव के लिए अच्छे रहेंगे और उस डिवीज़न को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे। 2013 के अपने पिछले WWE कार्यकाल में उनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ, लेकिन इस बार उन्हें वो मौका मिलना चाहिए।