D-Generation X: WWE में कई फैक्शन देखने मिले हैं लेकिन बहुत ही कम ग्रुप ऐसे हैं जो इतिहास में अपना नाम दर्ज करा पाते हैं। D-Generation X (डी-जनरेशन एक्स) एक ऐसा दिग्गज स्टेबल है, जिसने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आज इतने समय के बाद भी इस दिग्गज ग्रुप के प्रमुख मेंबर्स एक-साथ है।
हालिया Raw के एपिसोड में D-Generation X ने बतौर फैक्शन 25 साल पूरे करने का सेलिब्रेशन किया था। इस बड़े मौके पर फैक्शन के लगभग सभी मेंबर्स का रीयूनियन देखने मिला, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया। इस आर्टिकल में हम इस दिग्गज ग्रुप के 4 मौजूदा मेंबर्स के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि अब वो क्या कर रहे हैं।
4- X-Pac
शॉन वॉल्टमैन (X-Pac) 1990 के दशक के टॉप लाइट हैवीवेट्स में से एक थे। शॉन ने अपने करियर में कई किरदार निभाए लेकिन उन्हें मुख्य सफलता X-Pac के रूप में मिली थी। WCW से WWE में आने के बाद वो D-Generation-X का हिस्सा बने, जिसके बाद वो जल्द ही कंपनी के टॉप स्टार बन गए थे।
X-Pac अब सेमी-रिटायर रेसलर हैं, जो बहुत ही कम इंडिपेंडेंट सर्किट में दिखते हैं। इसके अलावा वो एक सफल पॉडकास्ट भी होस्ट करते थे लेकिन बाद में उन्होंने उसे बंद कर दिया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद X-Pac जल्द ही WWE में शामिल हो सकते हैं।
3- रोड डॉग
ब्रायन जेम्स (रोड डॉग) D-Generation X में अपने शानदार माइक वर्क के लिए जाने जाते थे। ग्रुप के एंट्री करते वक्त उनकी कुछ शानदार लाइंस हमें सुनने मिलती हैं। ग्रुप की तरफ से प्रोमो देने का काम पूर्व टैग टीम चैंपियन का ही रहता है। रोड डॉग क्राउड को संभालना बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं।
रोड डॉग टैग टीम रोस्टर के एक बहुत ही माहिर सुपरस्टार रहे हैं। वो कई बार टैग टीम चैंपियन भी बनने में कामयाब हुए हैं। रोड डॉग बहुत हद तक रेसलिंग से रिटायर हो चुके हैं। फिलहाल WWE हॉल ऑफ फेमर रोड डॉग अपने साथी शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के साथ क्रिएटिव टीम का हिस्सा हैं।
2- WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स कंपनी के इतिहास के सबसे महान दिग्गजों में से एक हैं। वो अपने समय में रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल रेसलर्स में से थे। माइकल्स ने WrestleMania 14 में मतभेद के चलते WWE से किनारा कर लिया था, लेकिन थोड़े समय बाद उन्होंने वापसी की और ट्रिपल एच के साथ D-Generation X ग्रुप में फिर से जुड़ गए थे।
दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स 2010 में रिटायर हो गए थे। हालांकि, कुछ ही साल पहले सऊदी अरब में हुए इवेंट में शॉन इन-रिंग एक्शन में दिखे थे। फिलहाल माइकल्स WWE के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ऑफ टैलेंट डेवलपमेंट हैं। इसके साथ ही पूर्व WWE चैंपियन नए टैलेंट्स को रेसलिंग की ट्रेनिंग कराते हैं।
1- WWE के नए क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच
D-Generation X के बनने के शुरुआती समय में शॉन माइकल्स ग्रुप का फेस थे लेकिन माइकल्स के कंपनी छोड़ने के बाद ट्रिपल एच को इस ग्रुप ने टॉप स्टार बनने में बहुत मदद की। ट्रिपल एच ने कंपनी के सभी बड़े मुकामों को छुआ है। हालांकि, 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने इस साल हुए WrestleMania 38 में इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट ले लिया था।
WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिपल एच ने काफी समय पहले ही इन-रिंग एक्शन से दूरी बना ली थी। उन्होंने कंपनी में NXT जैसे सफल ब्रांड को बनाया जहां भविष्य के WWE सुपरस्टार्स रेसलिंग की स्किल्स सीख रहे हैं। हाल ही में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच को कंपनी का नया क्रिएटिव हेड बनाया गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।