WWE असल में प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE ने पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा सुधार किया है। साथ ही कई अच्छे मैच देखने को मिले हैं। साल 2020 WWE के लिए अच्छा था और 2019 के मुकाबले शोज़ और स्टोरीलाइन में बड़ा सुधार देखने को मिला था। इसके बावजूद अभी भी सुधार की जरूरत है।Having Corey Graves introduce the steel cage match just added SO much!Well done @WWE 👏 #Smackdown pic.twitter.com/AGq4dnxq86— C Wrestling (@CWrestlingUK) March 6, 2021ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिएकुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनमें WWE को बदलाव करने चाहिए। साथ ही स्टोरीलाइन और बुकिंग को लेकर WWE में सुधार देखने को मिल सकता है। इसलिए हम 4 बड़ी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जिनमें WWE को बदलाव करने और सुधार करने की काफी ज्यादा जरूरत है।- WWE को स्टिप्युलेशन वाले मैचों का साप्ताहिक शोज़ में उपयोग करना चाहिए.@WWEDanielBryan will challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WWEFastlane after a hard-fought victory over Jey @WWEUsos!Get caught up on the Steel Cage Match and the rest of #SmackDown here: https://t.co/Luh3wpFOJF pic.twitter.com/CI17p3vV8a— WWE Southeast Asia (@WWESEAsia) March 7, 2021WWE को पिछले कुछ समय में रेटिंग्स में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। WWE हर तरीके से अपनी रेटिंग्स में सुधार करने की कोशिश कर रहा है। इसके बावजूद वो इतने सफल नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अब WWE को कुछ अन्य तरीके अपनाने होंगे। अगर मैच काफी अच्छे और रोचक होंगे तो जरूर ही शोज़ बेहतर होंगे।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जॉन सीना का WrestleMania में मैच होना चाहिएसाथ ही रेटिंग्स में भी WWE को फायदा होगा। इसके चलते कंपनी को स्टीप्यूलेशन वाले मैचों की संख्या बढ़ानी होगी। दरअसल, रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच जब SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ था तो व्यूअरशिप ने रिकॉर्ड्स बना दिए थे। ऐसे में अब 2021 में WWE को अपनी बुकिंग में सुधार करते हुए ज्यादा नियमों वाले मैच तय करने चाहिए। इससे रेटिंग्स जरूर ही बढ़ेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।