4 सुपरस्टार्स जिन्होंने इस हफ्ते Raw में चौंकाने वाली वापसी की

there were a number of returns on post wrestlemania raw

# मोजो राउली

Ad
mojo rawley

मोजो राउली को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो अब एक टीम प्लेयर नहीं, बल्कि सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में रिंग में उतरने वाले हैं। मोजो राउली को अगले एक साल में पर्याप्त मौके दिये जाते हैं, तो वो टॉप कार्ड नहीं, तो कम से कम मिड-कार्ड डिवीज़न पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।

Ad

उन्होंने अपने प्रोमो के दौरान शीशे के सामने बैठकर कहा कि अब वो एक टीम प्लेयर नहीं रह गए हैं और सिंगल्स मैचों में लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

#द अंडरटेकर

the undertaker

रैसलमेनिया 35 में जॉन सीना ने इलायस के सैगमेंट की धज्जियाँ उड़ा दी थीं। इसलिए इलायस ने इस हफ्ते रॉ में अन्य सुपरस्टार्स को सचेत किया कि अब यदि उनके सामने कोई भी आया तो वो उसे तहसनहस कर देंगे।

Ad

मगर उन्हें क्या पता था कि अब बारी 'द डैड मैन' की है। अंडरटेकर का म्यूजिक बजते ही क्राउड की प्रतिक्रियाएं देखने योग्य रहीं।

अंडरटेकर ने इलायस को टॉम्बस्टोन देते हुए दर्शाया कि इलायस उनके सामने अभी बच्चे हैं और वो अभी भी इस युवा एथलीट से कहीं अधिक दम रखते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications