कनाडा के मॉन्ट्रियाल में एक रैसलिंग इवेंट से लौट रहे 4 रैसलर कार दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे का शिकार हुए रैसलरों के नाम पफ, केविन बैनेट, केविन ब्लैकवुड और डेनियल गार्सिया हैं, इन चारों रैसलरों को इंडीपेंडेंट रैसलिंग सर्किट में बफैलो ब्रदर्स के नाम से भी जाना जाता है।दरअसल गाड़ी स्लिप होने की वजह से वो रोड के किनारों पर लगी रैसलिंग से जा टकराई। डेनियल गार्सिया और केविन ब्लैकवुड को दुर्घटना में गंभीर चोटें लगी और दोनों की कई हड्डियां भी टूट गई जबकि पफ और केविन बैनेट को मामूली चोटें ही आईं।कनाडा के रैसलिंग प्रमोशन स्मैश रैसलिंग ने ट्विटर पर एक्सीडेंट के बारे में जानकारी दी और लोगों से दुआ करने की मांग की। रैसलिंग रैसलिंग ने लिखा, "हमारा स्टाफ और परिवार आप लोगों से 'द बफैलो ब्रदर्स' के लिए दुआ करने की मांग करता है। पिछली रात मॉन्ट्रियाल में हुए एक रैसलिंग इवेंट से लौटते वक्त पफ, केविन बैनेट, केविन ब्लैकवुड और डेनियल गार्सिया की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और चारों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पफ, बैनेट को हल्की चोटें आईं, जबकि बाकी दोनों रैसलरों का ऑपरेशन होगा।Please read, and keep our boys in your thoughts. pic.twitter.com/gq3AwiIooR— Smash Wrestling (@smashwrestling) January 6, 2019नीचे दिए गए ट्वीट में आप हॉस्पिटल में भर्ती इन रैसलरों की फोटो देख सकते हैं।Buffalo Brothers @DanielMTGarcia @blaxkwood666 @blaxkwood666 @pufisgod were in a major car accident last night. They hit black ice on the way home from a show and a guardrail just about ripped the car in half. Please send them some love and positive thoughts their way ❤️ pic.twitter.com/DRk7Pn8lSK— Pepper Parks (@BraxtonSutter) January 6, 2019द बफैलो ब्रदर्स के नाम से मशहूर चारों रैसलरों के इलाज और बाकी खर्चों के लिए gofundme.com पर फंड रेज़र कैंपेन चलाया जा रहा है। अभी तक करीब 11 हजार डॉलर अलग-अलग लोगों द्वारा डोनेट किए जा चुके हैं। लोगों द्वारा डोनेट किया गया पैसा इन रैसलरों की रिकवरी और बाकी खर्चों को कवर करने के लिए काम आएगा। उम्मीद करते हैं कि ये रैसलर जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और फिर से रैसलिंग रिंग में लौट आएं। लोकल लोग इन रैसलरों को लेकर काफी चिंतित होंगे। इस तरह का हादसा किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए।Get WWE News in Hindi Here