# 3 ड्रयू मैकइंटायर
ड्रयू को NXT टेकओवर: Wargames पर एंड्रेड 'सिएन' अल्मास के खिलाफ अपने मैच के दौरान उनके द्विशिर पेशी पर चोट लगी। वह कभी भी तब से इन-रिंग एक्शन से बाहर है और वह कुछ और महीनों तक बाहर रहने वाले है।
उनके वापसी की सटीक तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ड्रयू रैसलमेनिया से पहले ठीक हो जायेंगे और रैसलमेनिया विकएण्ड पर वापसी कर सकते हैं।
ड्रयू NXT टेकओवर : न्यू ओरलिंस में NXT चैंपियनशिप के रिमैच के लिए वापस आ सकते हैं या वह आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का हिस्सा बनकर रैसलमेनिया पर अपनी वापसी कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor