# 2 बिग कैस
अगस्त में रॉ के एक एपिसोड के दौरान पूर्व टैग टीम पार्टनर एंजो अमोरे के खिलाफ एक स्ट्रीट फाइट मैच के दौरान बिग कैस को उनके एसीएल पर चोट लगी। कैस तब से इन-रिंग एक्शन से बाहर रहे है और उनके मई में लौटने की अफवाह आ रही है।
अगर ऐसा होता है, तो वह इस साल के रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे, लेकिन उनके पास तेजी से स्वस्थ होकर रैेसलमेनिया में रैसल करने का भी मौका है।
बिग कैस आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में सरप्राइज ऐंनर्टी बनकर इसे जीत सकते हैं क्योंकि एंजो के साथ एक कार्यक्रम का मतलब बनता अगर अमोरो अभी भी WWE में होते।
बिग कैस को मौनस्टर अमोग मैन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक एंगल में डाला जा सकते हैं और हम इन दो दिग्गजों को लड़ते हुए देख सकते हैं यह देखने के लिए इन दोनों में सबसे बड़ा मोन्स्टर कौन है। रैसलमेनिया में ब्रॉन के खिलाफ जीत निश्चित रूप से कैस के करियर को पतरी पर लाएगा।