#2 ब्रॉक लैसनर "यू टैप्ड आउट" चैंट को बर्दाश्त नहीं कर सकते
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि ब्रॉक लैसनर आलोचनाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाते। इसके पहले की फाइट में ब्रॉक ने बैन्वा के क्रॉसफेस पर टैप आउट कर दिया था। जब वे WWE के स्मैकडाउन और आए तब सभी ने लगातार चैन्त की "यू टैप्ड़ आउट"। इसपर ब्रॉक खुश नहीं हुए और उन्होंने वादा किया कि वें आगे कभी भी टैप आउट नहीं करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि वें WWE में किसी भी स्टार का सामना बिना घबराएं कर सकते हैं। ये वीडियो देखने लायक है।
Edited by Staff Editor