#3 ब्रॉक लैसनर पॉल हेयमैन से कुछ बेवकूफी भरा बोलने के लिए कहते हैं
ऐसे कम ही मौके हैं जहाँ कोई दूसरा ब्रॉक लैसनर पर हावी हो जाता है। वैसे सच कहूं तो ऐसा सोचना मुश्किल है। लेकिन ऐसा सीएम पंक ने कर के दिखाया। इसके बारे में जब बैकस्टेज ब्रॉक का इंटरव्यू लिया गया तो वे कुछ बोल ही नहीं पाए। इस कार्य को पॉल हेयमैन के माथे ठोंपते हुए ब्रॉक ने उनसे कहा की कुछ बेवकूफी भरा बोलो। शायद यही समय था जब WWE को मालूम हुआ की ब्रॉक का इस्तेमाल कैसे किया जाये। अभी इन दोनों की जोड़ी कमाल की है।
Edited by Staff Editor