#4 ब्रॉक लैसनर चीखे !
ये माइक पर तो नहीं हुआ लेकिन ये बात बताना ज़रूरी है। WWE ने ब्रॉक लैसनर को चींखने नहीं देना चाहिए। ऐसा करना बीस्ट की पर्सनालिटी पर नहीं जचता। हमेशा ब्रॉक जब किसी विरोधी को मारते हैं तब चींखते हैं और ये काफी मजेदार दिखता है। लैसनर एक कमाल के एथलीट और रैसलर हैं। जब वे आप पर ग़ुस्सा होते हैं तब आप घबराते हैं और जब वे आपकी ओर देखकर मुस्कुराते हैं तब आप उनके दिमाग में चल रही योजनाओं के बारे में विचार करते हो। लेखक: विशाल जेसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor