#3 उन्हें जानवरों से प्यार है
ब्रॉन स्ट्रोमैन भले ही टीवी पर एक मॉन्स्टर का किरदार निभाते हों लेकिन हकीकत में उन्हें जानवरों से काफी प्यार है। ब्रॉन स्ट्रोमैन जानवरों की काफी मदद करते हैं और बाकी आउटडोर लोगों की तरह उन्हें वहां रहने वाले जानवरों की चिंता रहती है। वह अपने खाली समय में जंगली हॉग्स का शिकार करते हैं और उन्हें बिना चोट पहुंचाए छोड़ देते हैं।
Edited by Staff Editor