#1 उनके पिता सबसे शानदार सॉफ्टबॉल प्लेयर्स में से एक हैं
ब्रॉन के पिता रिक स्करर को सॉफ्टबॉल के सबसे बढ़िया खिलाड़ियों में से एक के रूप में मान्यता दी जाती है। वह अब तक के सबसे बढ़िया स्लो पिच सॉफ्टबॉल प्लेयर्स में से एक हैं। इनके पिता का निक नेम 'द क्रशर' था और यह जानना मुश्किल नहीं है कि ऐसा क्यों था? यह हैं वो 5 चीजें जो कि आप मॉन्स्टर अमंग मैन बब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में नहीं जानते होंगे। लेखक- क्रिस्टोफर सकॉट वेगनर अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor