2- कोडी रोड्स

पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और उनके भाई डस्टिन रोड्स ने 2007 में अपने पिता डस्टी रोड्स को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। उस समय कोडी रोड्स लगभग एक साल से ओहियो वैली रेसलिंग काम कर रहे थे और हॉल ऑफ फेम समारोह के दौरान ही कोडी कंपनी के मालिक विंस से मिले थे।
इस बारे अपने इंटरव्यू में कोडी ने बात की थी और बताया था कि विंस ने उन्हें उनके रेसलिंग करियर के लिए कंपनी के ऑफिस में बुलाया था। विंस ने बताया कि वह उनके काम से बहुत प्रभावित है और कोडी को लगा कि विंस उन्हें ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं।
1- WWE स्टार अंडरटेकर

अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत में WCW में काम किया था और इसके बाद WWE ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था। जब यह पहली बार विंस से मिले तो विंस ने इनसे कहा था कि उनमें कोई छिपी हुई प्रतिभा है और इसका जवाब देते हुए अंडरटेकर ने कहा था कि वह अच्छे गायक है। तब विंस ने कहा कि उन्हें वर्तमान समय में उनकी जरूरत नहीं है लेकिन कुछ समय बाद इन्हें कंपनी ने साइन कर लिया था।