WWE इस साल पहली बार Day1 नाम के पीपीवी का आयोजन कर रही है, जो नए साल के दिन होगा। मैच कार्ड में अभी तक कुल 6 मैचों को शामिल किया गया है, जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns), ऐज (Edge) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के मैच भी शामिल हैं।WWE@WWEAcknowledge and admire the official poster for #WWEDay1. @WWERomanReigns | @peacockTV5:00 AM · Dec 20, 202183941066Acknowledge and admire the official poster for #WWEDay1. @WWERomanReigns | @peacockTV https://t.co/OVraBouiR7पीपीवी में WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल टाइटल, Raw विमेंस टाइटल और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स भी मैचों में दांव पर लगी होंगी। इनके अलावा कार्ड में अभी तक केवल 2 नॉन-टाइटल मैचों को जगह मिली है। चूंकि ये पीपीवी नए साल के दिन होगा, इसलिए इसमें कई यादगार चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।इसके अलावा Day1 पीपीवी से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जिनके बारे में फैंस शायद अभी तक अनजान होंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर Day1 पीपीवी से जुड़ी 4 रोचक बातों के बारे में, जो आपको जरूर जाननी चाहिए।#)WWE ने Day1 की वजह से TLC पीपीवी को कैंसल कियाRowen S.H.I.T. 💗🇵🇭🎀@MondayNiteRowenFact:WWE TLC 2021 was supposed to be scheduled today (Manila Time), but was cancelled.9:21 AM · Dec 20, 20213Fact:WWE TLC 2021 was supposed to be scheduled today (Manila Time), but was cancelled.WWE ने TLC पीपीवी का आयोजन साल 2009 में करना शुरू किया था और उसके बाद 2020 तक हर साल इस पीपीवी का आयोजन करवाया गया और इस दौरान कई हार्डकोर रेसलिंग मैच यादगार भी बने। चूंकि कंपनी ने नए साल के दिन Day1 पीपीवी को करवाने का ऐलान किया है, इसलिए इस बार TLC को ना करवाने का बड़ा फैसला लिया गया।अगर TLC को रद्द ना किया जाता तो WWE को केवल 2 हफ्तों के अंदर 2 बड़े पीपीवी करवाने पड़ते। मगर कंपनी ने केवल एक ही पीपीवी पर ज्यादा फोकस करना ठीक समझा, इसलिए 2021 में फैंस को TLC नाम का इवेंट नहीं देखने को मिलेगा।इस इवेंट में हर साल फैंस को टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स मैचों में खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद होती थी। इसलिए इस साल संभव ही फैंस को TLC पीपीवी की काफी कमी खलेगी। इस स्थिति से निपटने के लिए बेहतर होगा कि WWE, Day1 पीपीवी के एक या दो मुकाबलों में TLC की शर्त को जोड़ दे।