Summerslam 2021 में रोमन रेंस vs जॉन सीना मैच ऑफिशियल हुआWWE समरस्लैम (Summerslam) 2021 हफ्ते दर हफ्ते पास आता जा रहा है, जिसके कार्ड में अभी तक 2 मुकाबलों को जगह मिली है। रेड ब्रांड की बात करें तो निकी A.S.H (Nikki A.S.H) को ट्रिपल थ्रेट मैच में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और शार्लेट (Charlotte) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना होगा।वहीं SmackDown से रोमन रेंस (Roman Reigns) vs जॉन सीना (John Cena) WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को कार्ड में जगह मिली है। इस हफ्ते SmackDown में साशा बैंक्स (Sasha Banks) की वापसी ने बड़े सवाल खड़े किए, वहीं आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज़ (Apollo Crews) को नया चैलेंजर मिल सकता है।दूसरी ओर क्या WWE ने बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) को बेबीफेस टर्न देने के प्लान को भी ड्रॉप कर दिया है। अभी तक Summerslam 2021 की कई स्टोरीलाइंस को समझ पाना थोड़ा मुश्किल रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीजें आपके सामने रखेंगे जो अगले हफ्ते SmackDown में जरूर होनी चाहिए।अपोलो क्रूज़ और शिंस्के नाकामुरा की WWE आईसी चैंपियनशिप फ्यूड की शुरुआत.@ShinsukeN says that fresh off pinning @WWEApollo tonight he has his eyes set on regaining the Intercontinental Championship, while @rickboogswwe will set his sights on @CommanderAzeez. pic.twitter.com/noCniNqm3I— WWE Network (@WWENetwork) July 31, 2021अपोलो क्रूज़ WrestleMania 37 में बिग ई को हराकर WWE आईसी चैंपियन बने थे। उसके बाद वो बिग ई, केविन ओवेंस और सैमी जेन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ हफ्ते उनके लिए संघर्ष भरे रहे हैं और फिलहाल ना ही उनके पास कोई नया चैलेंजर मौजूद हैं।इस हफ्ते SmackDown में शिंस्के नाकामुरा, बिग ई और सिजेरो ने टीम बनाकर अपोलो क्रूज़ डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम का सामना किया। जिसमें नाकामुरा ने आईसी चैंपियन क्रूज़ को पिन कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।It's absolute chaos in this Six-Man Tag Team Match on #SmackDown!@WWECesaro @WWEBigE @ShinsukeN @HEELZiggler @WWEApollo @RealRobertRoode pic.twitter.com/gD4zyzTV0L— WWE (@WWE) July 31, 2021इससे संकेत मिले हैं कि Summerslam में क्रूज़ का सामना नाकामुरा से हो सकता है। लेकिन इस दुश्मनी को दिलचस्प बनाने के लिए WWE के पास बहुत कम समय बचा है, इसलिए ज्यादा देरी ना करते हुए अगले SmackDown में WWE को इस स्टोरीलाइन को ऑफिशियल स्टार्ट दे देना चाहिए।