4 दिग्गज रेसलर्स जिनका WWE ने बिना रिटायरमेंट मैच कराए कंपनी से जाने दिया

पूर्व WWE दिग्गज  बिग शो और गोल्डबर्ग
पूर्व WWE दिग्गज बिग शो और गोल्डबर्ग

WWE: सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी WWE अभी तक कई मेगास्टार्स दुनिया को दे चुकी है। बता दें, जब WWE में किसी बड़े सुपरस्टार का करियर खत्म होने वाला होता है तो कंपनी रिटायरमेंट मैच कराते हुए सम्मानपूर्वक उनके करियर का अंत करती है। WWE कई साल पहले कर्ट एंगल (Kurt Angle) का रिटायरमेंट मैच कराती हुई दिखाई दी थी।

वहीं, WWE ने Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के लिए खास रिटायरमेंट सेरेमनी का आयोजन कराया था। हालांकि, कुछ दिग्गज रेसलर्स ऐसे भी हैं जिन्हें WWE की तरफ से रिटायरमेंट मैच नहीं दिया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 दिग्गज रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका WWE ने बिना रिटायरमेंट मैच कराए कंपनी से जाने दिया।

4 & 3- पूर्व WWE सुपरस्टार्स निकी & ब्री बैला (बैला ट्विन्स)

The Bella Twins have rebranded themselves into The Garcia Twins https://t.co/rxdYdjcfdf

निकी & ब्री बैला WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद काफी तेजी से फैंस के बीच लोकप्रिय हो गई थीं। इन दोनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स & टैग टीम दोनों डिवीजन में काफी सफलता मिली थी। यही नहीं, निकी & ब्री बैला का WWE में विमेंस डिवीजन को शेप करने में बहुत बड़ा हाथ रहा था।

हालांकि, इसके बावजूद इन दोनों सुपरस्टार्स को बिना रिटायरमेंट मैच दिए कंपनी से जाने दिया गया। बता दें, बैला ट्विन्स ने मार्च 2023 में ही WWE के साथ रिश्ते को खत्म करते हुए कंपनी छोड़ दी थी। ये दोनों बहनें साल 2022 में हुए विमेंस Royal Rumble मैच में आखिरी बार कम्पीट करती हुई दिखाई दी थीं।

2- पूर्व WWE दिग्गज बिग शो

WWE not mentioning Big Show and just calling him “7-footer” 😂🤣 https://t.co/2zOVAhkwdO

बिग शो को WWE इतिहास के महानतम जायंट सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। उनका WWE करियर काफी लंबा रहा था और अपने करियर के दौरान वो कई यादगार फिउड्स का हिस्सा भी रहे थे। इसके बावजूद WWE ने बिग शो के साल 2020 में कंपनी छोड़ने से पहले उनका रिटायरमेंट मैच नहीं कराने का फैसला किया।

देखा जाए तो बिग शो ने कई सालों तक WWE को अपनी सेवाएं दी थीं। यही कारण है कि बिग शो के कंपनी छोड़कर जाने से पहले WWE को उनका रिटायरमेंट मैच बुक करना चाहिए था। बता दें, बिग शो ने WWE में अपना आखिरी मैच 20 जुलाई 2020 को हुए Raw के एक एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने बिग शो को हराया था।

1- WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग

Bill Goldberg says #WWE did not give him the “proper retirement match” they agreed upon nodq.com/news/bill-gold… https://t.co/zXyzXl8w6Z

गोल्डबर्ग WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें बिना रिटायरमेंट मैच दिए WWE से जाने देना काफी हैरान करता है। गोल्डबर्ग यह खुलासा कर चुके हैं कि वादा किए जाने के बाद भी WWE ने उनका रिटायरमेंट मैच नहीं कराने का फैसला किया।

अगर ऐसा है तो यह काफी हैरानी की बात है। WWE को गोल्डबर्ग जैसे मेगास्टार को बिना मैच कराए कंपनी से जाने नहीं देना चाहिए था। अगर WWE गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच कराती तो इस मैच को दुनिया भर से काफी अटैंशन मिलता और यह चीज़ कंपनी के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती थी। ऐसा लग रहा है कि गोल्डबर्ग अब किसी दूसरी रेसलिंग कंपनी में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment