Bobby Lashley: WWE Raw (रॉ) के मेन इवेंट में फैंस को दमदार एक्शन को देखने को मिला था। हालांकि, शो के अंत में WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने सभी को हैरान करते हुए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को कंपनी से फायर कर दिया था। उनके इस फैसले से फैंस भी काफी ज्यादा हैरान हैं।Raw के शो के दौरान बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ था। इस मैच को जीतने वाला स्टार ऑस्टिन थ्योरी को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करता था। मैच के बाद रेफरी पर बॉबी लैश्ले ने अटैक कर दिया था। इसके बाद उन्होंने WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स पर भी अटैक कर दिया था। इस वजह से उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को फायर कर दिया। हालांकि, कुछ लोग लैश्ले को कंपनी में वापस लाने की ताकत रखते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे जो बॉबी लैश्ले को टीवी पर वापस ला सकते हैं। 4- WWE Co-CEO स्टैफनी मैकमैहनWWE2420 @wwe2420Happy Birthday @StephMcMahon #happybirthday #stephaniemcmahon184Happy Birthday @StephMcMahon #happybirthday #stephaniemcmahon https://t.co/wkj5KaPAPqविंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के बाद से ही स्टैफनी मैकमैहन कंपनी की Co-CEO बन गई है। वो इस समय कंपनी के सबसे पॉवरफुल लोगों में से एक हैं। ऐसे में वो एक बार फिर से WWE लाइव टीवी पर वापस आ सकती हैं। अपने रिटर्न पर वो न्यू बॉस के रूप में नज़र आ सकती हैं। इस दौरान वो एडम पीयर्स को उनकी जगह से हटा सकती है और बॉबी लैश्ले को एक बार फिर से वापस बुला सकती हैं। यह स्टोरीलाइन एंगल फैंस को पसंद आएगा। साथ ही फैंस को लंबे समय बाद स्टैफनी टीवी पर देखने को मिलेंगी। 3- ट्रिपल एचiso 🕷🕸@italkwrasslinRemember when Dolph Ziggler and Triple H were in their bag on a random episode of Raw9964920Remember when Dolph Ziggler and Triple H were in their bag on a random episode of Raw https://t.co/jMpEJw9H0Qविंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के बाद ट्रिपल एच इस समय क्रिएटिव हेड के रूप में नज़र आ रहे हैं। उनकी देखरेख में भी WWE के प्रोडक्ट में काफी ज्यादा बदलाव आए हैं। इसके अलावा वो कई बार लाइव टीवी पर भी नज़र आ चुके हैं। वो कई स्टोरीलाइन में भी दिख चुके हैं।ऐसे में ट्रिपल एच एक बार फिर से लाइव टीवी पर वापसी कर सकते हैं। इस दौरान वो एडम पीयर्स के फैसले को बदल दे सकते हैं और बॉबी लैश्ले को फिर से हायर कर सकते हैं। इसके अलावा वो एडम पीयर्स को भी उनकी पोजीशन से फायर कर सकते हैं।2- शेन मैकमैहनFilmproduction816@Filmpro816#WWE Theme#SurvivorSeries 2003Limp Bizkit"Build a Bridge"#TripleH #Goldberg #Stonecoldsteveaustin #Undertaker #vincemcmahon #shanemcmahon #Kane72#WWE Theme#SurvivorSeries 2003Limp Bizkit"Build a Bridge"#TripleH #Goldberg #Stonecoldsteveaustin #Undertaker #vincemcmahon #shanemcmahon #Kane https://t.co/VJMqNZeHYXRoyal Rumble 2022 के बाद से ही शेन मैकमैहन लाइव टीवी पर नहीं नज़र आ रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि अब वो WWE में कभी वापसी नहीं करेंगे। WWE इस समय ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन रन कर रहे हैं। ट्रिपल एच कई स्टार्स को फिर से कंपनी में वापस लाए हैं। ऐसे में अब वो शेन को भी वापस ला सकते हैं।शेन मैकमैहन इससे पहले अथॉरिटी फिगर के रूप में नज़र आ चुके हैं। वो SmackDown शो के कमिश्नर के रूप में भी दिखाई दिए थे। ऐसे में ट्रिपल एच अब उन्हें Raw का अथॉरिटी फिगर बना सकते हैं और वो एडम पीयर्स के फैसले को बदल सकते हैं।1- विलियम रीगलWrestle Ops@WrestleOpsWilliam Regal has officially come to terms on his new position with WWE and will start officially the first week of January 2023. (PWInsider)He will have a Vice President position in the company.Good for Regal.185241391William Regal has officially come to terms on his new position with WWE and will start officially the first week of January 2023. (PWInsider)He will have a Vice President position in the company.Good for Regal. https://t.co/ko3hFO94dyविलियम रीगल इस समय लगातार न्यूज का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने AEW को अलविदा कह दिया है। ऐसे में वो एक बार फिर से WWE में आ सकते हैं। विलियम रीगल NXT में भी अथॉरिटी फिगर के रूप में वर्क कर चुके हैं। WWE एक बार फिर से उन्हें एक नई जिम्मेदारी दे सकता है। विलियम रीगल Raw में वापसी कर सकते हैं और वो शो के नए अथॉरिटी फिगर भी बन सकते हैं। इस दौरान वो एडम पीयर्स के फैसले को बदलने का निर्णय ले सकते हैं, जिसके बाद वो बॉबी लैश्ले को फिर से हायर कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।