WWE WrestleMania 38 इवेंट काफी ज्यादा बढ़िया रहने वाला है। इस इवेंट को WWE जरूर खास बनाना चाहेगा क्योंकि यह कंपनी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कुछ जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है और कुछ अन्य बड़े मुकाबले भी तय होते हुए दिखाई दे सकते हैं।WrestleMania कंपनी का सबसे बड़ा शो है और इसी कारण हर साल कुछ दिग्गज रेसलर्स शो का हिस्सा बनते हैं। वो शो में गेस्ट अपीयरेंस देते हुए फैंस को खुश करने की कोशिश करते हैं। इस साल भी कुछ बड़े सुपरस्टार्स शो का हिस्सा बन सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 38 में खास अपीयरेंस देते हुए नजर आ सकते हैं।4- WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन View this post on Instagram Instagram Postस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) काफी समय से WWE में नजर नहीं आए हैं। वो अब कम मौकों पर दिखाई देते हैं और सिर्फ बड़े मौकों पर ही नजर आते हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के शहर टेक्सस में ही WrestleMania 38 का आयोजन देखने को मिलेगा। इसी कारण वो शो में अहम किरदार निभा सकते हैं। कई सारी खबरें सामने आ रही है कि वो इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।वो आकर किसी सुपरस्टार को कंफ्रंट कर सकते हैं या एक मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की इन-रिंग वापसी को लेकर अपडेट्स आ रही है। वो केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। वो सीधा WrestleMania में आकर ओवेंस को कंफ्रंट कर सकते हैं और उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postवो एक खास अपीयरेंस देते हुए फैंस को खुश कर सकते हैं और मैच लड़ते हुए जीत हासिल कर सकते हैं। स्टोन कोल्ड की वापसी जरूर खास रहेगी क्योंकि वो सालों बाद रिटर्न करते हुए दिखाई देंगे। ऑस्टिन अपने होमटाउन में फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित करते हुए नजर आ सकते हैं।