WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) अब कुछ महीनों दूर है और इस शो के लिए फैंस उत्साहित हैं। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के बाद से Road to WrestleMania की शुरुआत हो गई है। WWE ने अपने इस शो के लिए कुछ जबरदस्त मैचों का ऐलान भी कर दिया है।कई सारे दिग्गज स्टार्स हर साल इस शो का हिस्सा बनते हैं और बड़े मैचों में नज़र आते हैं। हालांकि, इस साल WrestleMania 39 को कुछ रेसलर्स मिस कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनका WrestleMania 39 में लड़ने के लिए वापसी करना अब मुश्किल लग रहा है।4- WWE दिग्गज The Rock View this post on Instagram Instagram PostWWE में द रॉक की वापसी की खबरें काफी समय से देखने को मिल रही थी। बताया जा रहा था कि WrestleMania 39 में वो रोमन रेंस के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ेंगे। हालांकि, रॉक ने इस मैच के लिए इंकार कर दिया और बताया कि अभी वो इसके लिए तैयार नहीं है।द रॉक का इसी कारण अब WrestleMania 39 में लड़ने के लिए आना मुश्किल है। WWE ने कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच तय कर दिया है और ऐसे में अब रॉक की वापसी की संभावना ज्यादा कम हो गई है।3- गोल्डबर्ग View this post on Instagram Instagram Postगोल्डबर्ग हर साल बड़े शोज़ का हिस्सा बनते हैं लेकिन अभी उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आ रहा है। उनके WWE में आखिरी मैच को लगभग एक साल होने वाला है और यह सही मायने में निराशाजनक चीज़ है। फैंस उन्हें एक बार फिर एक्शन में देखना चाहते हैं।गोल्डबर्ग के लिए अभी तक कोई मैच टीज़ नहीं किया गया है और ऐसे में शायद ही दिग्गज अब बड़े शो में नज़र आएंगे। उन्होंने पिछले साल भी बड़े इवेंट को मिस किया था और यह चीज़ 2023 में भी देखने को मिल सकती है। WWE WrestleMania 39 में उनका लड़ना मुश्किल है।2- रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन काफी समय से चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। पहले लगा था कि उनकी चोट ज्यादा गहरी नहीं होगी और वो रिटर्न कर लेंगे। हालांकि, बाद में पता चला कि वो बुरी तरह इंजर्ड हैं और उन्हें वापसी करने में समय लगेगा। पहले उम्मीद थी कि Royal Rumble 2023 में उनकी वापसी होगी।ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और बताया जा रहा है कि अभी तो वो रिकवर नहीं हुए हैं। ऐसे में द वाईपर अब WrestleMania 39 को मिस करते हुए नज़र आ सकते हैं। पिछले साल उन्होंने इस शो में बड़ी जीत दर्ज की थी और इस साल वो पूरी तरह रिंग से दूर रह सकते हैं।1- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन View this post on Instagram Instagram Postस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के WrestleMania 39 में लड़ने को लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। स्टीव ने WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ा था और यह सभी को पसंद आया था। खबरों के अनुसार स्टीव को WWE ने एक और मैच लड़ने का ऑफर दिया था।फैंस उन्हें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना में से किसी एक के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, ऑस्टिन ने इंकार कर दिया और वो अपने करियर को WrestleMania 38 द्वारा ही खत्म करना चाहते हैं। इन सभी खबरों के आने के बाद अब स्टोन कोल्ड का रिंग में नज़र आना मुश्किल रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।