WWE एक ऐसी रैसलिंग कंपनी है जिसमें कई बार कुछ सेलेब्रिटीज़ आकर ना सिर्फ वीकली शो बल्कि रैसलमेनिया में भी अपनी चाप छोड़कर जाते हैं। अगर आपको याद हो तो एटीट्यू़ड एरा के दौरान क्लासी फ्रेडी ब्लासी के आने पर रॉ की रेटिंग्स काफी बढ़ गई थीं। वैसे तो कई लोग उसकी वजह स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और एरिक बिशॉफ के बीच जनरल मैनेजर के तौर पर चल रही लड़ाई को देते हैं, लेकिन इस बात को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि उसी शो और सैगमेंट के दौरान डड्ली बॉयज़ वापस आए थे।
अब क्लासी फ्रेडी ब्लासी को इस शो और सैगमेंट के लिए कितने पैसे मिले ये हम नहीं बता सकते, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि ह्यू जैकमैन से लेकर अर्नाल्ड श्वाज़नेगर ने भी WWE में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, और मौजूदा यूएस राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भी इस कंपनी की प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन चुके हैं।
ये तो बात हुई मशहूर हस्तियों की लेकिन अगर हम रैसलर्स या स्पोर्ट्सपर्सन की बात करें तो उन्हें भी इस कंपनी के किसी एक शो में आने के लिए काफी पैसे दिए गए हैं, और इस आर्टिकल में मैं सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाले लोगों का ज़िक्र करने वाला हूँ:
#4 शॉन माइकल्स - 3 मिलियन (क्राउन जेवेल)
शॉन माइकल्स एक लैजेंड हैं जिन्होंने अंडरटेकर के हाथों रैसलमेनिया में हारने के बाद रिटायरमेंट ले ली थी। वो WWE में अन्य काम करते थे लेकिन जब उन्हें क्राउन जेवेल के लिए 3 मिलियन ऑफर हुए तो उन्होंने रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला लिया।
ऐसा नहीं है कि इससे पहले उन्हें वापस आने के लिए पैसे नहीं ऑफर किए गए लेकिन उन्होंने हर ऑफर को ठुकरा दिया था। इस बार की कहानी इतनी ज़बरदस्त थी कि ना केवल वो रिटायरमेंट से वापस आए बल्कि अंडरटेकर ने भी दो महीनों में लगातार मैच लड़े।
Get WWE News in Hindi here