WWE के कुछ दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर्स 2022 में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की कंपनी में वापसी कर सकते हैं। लगभग हर साल ऐसा होता है कि WWE तमाम दिग्गजों की वापसी कराती है। पिछली जनवरी में क्रिश्चियन (Christian) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) में सरप्राइज वापसी की थी। इसी इवेंट में ही WWE की हॉल ऑफ फेमर टोरी विल्सन (Torrie Wilson) की भी वापसी देखने को मिली थी।इन चीजों को ध्यान में रखते हुए प्रो रेसलिंग फैंस को नए साल में कई दिग्गजों की WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। इनमें से कुछ ऐसे होंगे जो वापसी तो करेंगे, लेकिन रिंग में फाइट करते नहीं दिखेंगे। हालांकि, कुछ ऐसे दिग्गज भी होंगे जो वापसी करेंगे और वर्तमान सुपरस्टार्स के खिलाफ चैलेंज को पूरा करेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि ये दिग्गज रिंग में वापसी करें और WWE के सबसे बड़े पीपीवी में फाइट करते हुए दिखें।आइए एक नजर डालते हैं उन चार दिग्गजों पर जो 2022 में WWE में वापसी कर सकते हैं।#4 WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस View this post on Instagram Instagram PostWWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने 2019 के बाद से कंपनी में कोई फाइट नहीं की है। 2019 SummerSlam में उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। भले ही सात बार की विमेंस चैंपियन ने कहा था कि फ्लेयर के खिलाफ मुकाबला उनका आखिरी होगा, लेकिन वह 2022 में सरप्राइज वापसी कर सकती हैं।साशा बैंक्स ने हाल ही में स्ट्रेटस से वापसी करके उनका सामना करने का निवेदन किया था। 45 साल की स्ट्रेटस ने बैंक्स के निवेदन पर टिप्पणी करते हुए अपनी वापसी के दरवाजे को खुला रखा था।एक इंटरव्यू में स्ट्रेटस ने कहा था, वह एक शानदार एथलीट हैं। विमेंस रॉयल रंबल में हमारा थोड़ा मुकाबला हुआ था और इसी कारण लोग इस मैच की कल्पना करते हैं। यह मुझे प्रेरित करता है।भले ही स्ट्रेटस को रिंग में एक्शन करते हुए 2022 में देखा जा सकता है, लेकिन वह जल्द ही WWE में दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वह अपने होमटाउन टोरंटो में 29 दिसंबर को WWE का एक लाइव इवेंट होस्ट करने वाली हैं।