WWE समेत पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। COVID-19 नाम की महामारी पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेती जा रही थी, जिसके कारण खेलों से जुड़े प्रोमोशंस को अपने इवेंट्स को आगे के लिए स्थगित करना पड़ा, लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया।WWE ने अपने वीकली शोज़ के साथ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन जारी रखा, लेकिन COVID के सुरक्षा नियमों के कारण एरीना में कोई लाइव क्राउड नहीं रह सकता था। ये क्लोज़्ड़ डोर इवेंट्स का आयोजन आखिरकार 2021 के जुलाई महीने में समाप्त हुआ।मगर इस दौरान कंपनी काफी संख्या में रेसलर्स को रिलीज़ कर चुकी है और ये रिलीज़ का सिलसिला अभी भी जारी है। अभी साल 2022 को शुरू हुए कुछ ही दिए बीते हैं, लेकिन इस दौरान भी कई दिग्गजों को कंपनी से निकाला जा चुका है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE साल 2022 में निकाल चुकी है।#)WWE दिग्गज समोआ जोSamoa Joe@SamoaJoeExtremely fortunate and grateful to all the young & amazing talent I had the pleasure of working with in the past months. Only saddened at the loss of an “excuse” to see their continued growth & achievement . I am very excited for there future,….. and mine 🙃6:02 AM · Jan 7, 2022239012453Extremely fortunate and grateful to all the young & amazing talent I had the pleasure of working with in the past months. Only saddened at the loss of an “excuse” to see their continued growth & achievement . I am very excited for there future,….. and mine 🙃समोआ जो उन प्रो रेसलर्स में से एक हैं जो WWE में आने से पहले भी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अच्छी पहचान प्राप्त कर चुके थे। 2015 में WWE को जॉइन किया, लेकिन 2021 के अप्रैल महीने में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रिपल एच उनके रिलीज़ से खुश नहीं थे, इसलिए जून के महीने में उनकी दोबारा विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में वापसी हुई।उनकी वापसी तो हुई, लेकिन NXT में जहां वो अपने करियर में तीसरी बार NXT चैंपियन बने। मगर 2022 में 6 जनवरी के दिन WWE ने उन्हें दोबारा रिलीज़ करने का कठिन फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। समोआ पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappSamoa Joe has been released by WWE, Fightful has confirmed with the company. More details to come on FightfulSelect.com this evening.5:07 AM · Jan 7, 202267681429Samoa Joe has been released by WWE, Fightful has confirmed with the company. More details to come on FightfulSelect.com this evening. https://t.co/qmr6AC8mpRसमोआ जो मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन एक्टिव इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं, इसलिए उनका कभी WWE चैंपियन ना बन पाना काफी चौंकाने वाला विषय रहा। WWE फिलहाल जिस संकट के दौर से गुजर रही है, उसे देख उनकी दोबारा वापसी की उम्मीद बहुत कम है।