एलिमिनेशन चैम्बर WWE का वार्षिक शो होता है जिसमें रिंग के इर्द गिर्द एक विशाल चेन से बना स्टील स्ट्रक्चर होता है। इसकी शुरुआत साल 2002 में उस समय मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने की थी। अब तक कुल 20 एलिमिनेशन चैम्बर मैचे हो चुके हैं।
इस साल WWE महिलाओं के लिए एलिमिनेशन चैम्बर मैच आयोजित कर के इतिहास रचने जा रही है। वहीं इस साल पुरुषों के एलिमिनेशन चैम्बर मैच में छह की जगह सात रैसलर होंगे। इस साल का चैम्बर मैच 25 फरवरी को लास वेगस के टी मोबिल एरीना में आयोजित होगा। ये रहे इस इवेंट से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स।
#4 एलिमिनेशन चैम्बर की रचना के पीछे ट्रिपल एच थे
स्टोरीलाइन के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने एलिमिनेशन चैम्बर की शुरुआत की लेकिन असलियत में इसके पीछे ट्रिपल एच का हाथ था। कई मौकों पर ट्रिपल एच ने भी इस बात को स्वीकार किया है।
लेकिन ट्रिपल एच ने ये भी बताया कि उनकी सोच की तुलना से आज का चैम्बर दोगुना बड़ा है। एलिमिनेशन चैम्बर को पहली बार देखने के बाद ट्रिपल एच ने कुछ ऐसा कहा था,"हम कोई भी काम छोटा नहीं करते, ये बात मुझे समझनी चाहिए। जब मैंने इसे पहली बार देखा तो हैरान रह गया। किसी को ये न बताना की ये मेरा आईडिया था।"