Elimination Chamber से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य और जानकारी

#3 20 में से 16 एलिमिनेशन चैम्बर मैचेस, ख़िताबी मैच रहे हैं

अब तक कुल 20 एलिमिनेशन चैम्बर मैचेस हो चुके हैं जिनमें से 16 मैचेस ख़िताबी मैच थे। इस साल का चैम्बर मैच पांचवां इवेंट होगा जो किसी ख़िताब के लिए नहीं लड़ा जा रहा।

इसके पहले साल 2008 के दो एलिमिनेशन चैम्बर मैच ख़िताबी मैच थे। 2008 के रॉयल रम्बल विजेता जॉन सीना ने रैसलमेनिया के जगह नो वे आउट पर अपने ख़िताबी मैच की मांग की। इसके अलावा दूसरे दो मौके साल 2011 और 2013 के चैम्बर मैच में देखने मिला जिसे जॉन सीना और जैक स्वैगर ने जीता।

वहीं साल 2015 के एलिमिनेशन चैम्बर मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी।