#1 जर्मनी में 'एलिमिनेशन चैम्बर' को दूसरे नाम से बुलाया जाता है
जर्मनी में 'एलिमिनेशन चैम्बर' को दूसरे नाम से बुलाया जाता है। इसके पहले नो वे आउट पीपीवी पर होने वाले इस मैच का यही नाम हुआ करता था। लेकिन फिर 2003 से इसे 'नो एस्केप' कहा जाने लगा।
वर्ल्ड वॉर II के समय यहूदियों पर हुए खतरनाक गैस त्रासदी की घटना को याद न करने के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया। इस घटना को जर्मनी में काले दिन के रूप में देखा जाता है और इसलिए WWE इससे अपने आप को जोड़ना नहीं चाहती।
लेखक: निखिल भास्कर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor